23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सप्ताह में दो दिन मांगेंगे भीख

मधुबनी: शहर मुख्यालय में अब लोगों को दो दिन भिखारियों को भीख देनी होगी. जल्द ही भिखारी अब दो दिन भीख मांगने के लिए घूूमेंगे. साथ ही अब भिखरियों का अलग अलग समूह बनेगा, जो अलग अलग बाजार में जाकर भीख मांगेंगे. कोई समूह अन्य किसी दूसरे समूह के निर्धारित बाजार में भीख मांगने नहीं […]

मधुबनी: शहर मुख्यालय में अब लोगों को दो दिन भिखारियों को भीख देनी होगी. जल्द ही भिखारी अब दो दिन भीख मांगने के लिए घूूमेंगे. साथ ही अब भिखरियों का अलग अलग समूह बनेगा, जो अलग अलग बाजार में जाकर भीख मांगेंगे. कोई समूह अन्य किसी दूसरे समूह के निर्धारित बाजार में भीख मांगने नहीं जायेंगे.

वहीं, अब भिखारियों का जल्द ही नयी कमेटी का गठन होगा. दरअसल, इन बाताें का निर्णय शुक्रवार को भिखारियों की बैठक में ली गयी, जिसको जल्द ही अमली जामा पहनाया जायेगा. जिला मुख्यालय के थाना चौक के समीप शुक्रवार को जिला मुख्यालय में भीख मांगने आये भिखारियों की आपात बैठक आयोजित की गयी. इसमें कई पुरुष व महिला भिखारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र पासवान ने की.


इस दौरान कई मसलों को लेकर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया एवं उस पर निर्णय लिये गये. भिखारियों ने हर सप्ताह अब दो दिन भीख मांगने के प्रस्ताव पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया तथा जल्द ही इस पर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में एक दिन भीख मांगने से इतनी राशि नहीं मिल पाती है कि दो जून की रोटी भी मिले. कहा कि जिले एक साथ ही सभी भिखारी आ जाते हैं, जिससे दुकानदार की फटकार हम भिखारियों को सुननी पड़ती है. अब भिखारी दो दिन भीख मांगेंगे. बैठक में भिखारियों ने इस मसले पर काफी देर तक विचार-विमर्श किया. घंटों विचार करने के बाद भिखारियों में यह सहमति बनी कि वे एक दिन के बदले सप्ताह में दो दिन भीख मांगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें