वहीं, अब भिखारियों का जल्द ही नयी कमेटी का गठन होगा. दरअसल, इन बाताें का निर्णय शुक्रवार को भिखारियों की बैठक में ली गयी, जिसको जल्द ही अमली जामा पहनाया जायेगा. जिला मुख्यालय के थाना चौक के समीप शुक्रवार को जिला मुख्यालय में भीख मांगने आये भिखारियों की आपात बैठक आयोजित की गयी. इसमें कई पुरुष व महिला भिखारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र पासवान ने की.
इस दौरान कई मसलों को लेकर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया एवं उस पर निर्णय लिये गये. भिखारियों ने हर सप्ताह अब दो दिन भीख मांगने के प्रस्ताव पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया तथा जल्द ही इस पर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में एक दिन भीख मांगने से इतनी राशि नहीं मिल पाती है कि दो जून की रोटी भी मिले. कहा कि जिले एक साथ ही सभी भिखारी आ जाते हैं, जिससे दुकानदार की फटकार हम भिखारियों को सुननी पड़ती है. अब भिखारी दो दिन भीख मांगेंगे. बैठक में भिखारियों ने इस मसले पर काफी देर तक विचार-विमर्श किया. घंटों विचार करने के बाद भिखारियों में यह सहमति बनी कि वे एक दिन के बदले सप्ताह में दो दिन भीख मांगेंगे.