30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन : सीटों के त्याग पर टिका ‘गणित’, तीन घंटे जदयू-राजद में चर्चा

पटना : जदयू, राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन के बीच सीटों के चयन को लेकर मंथन जारी है. सोमवार को भी सभी दलों की अलग-अलग और फिर संयुक्त रूप से बैठक हुई, लेकिन सीटों के चयन पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी. बैठकों का दौर अभी और चलने की उम्मीद है और मंगलवार या बुधवार […]

पटना : जदयू, राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन के बीच सीटों के चयन को लेकर मंथन जारी है. सोमवार को भी सभी दलों की अलग-अलग और फिर संयुक्त रूप से बैठक हुई, लेकिन सीटों के चयन पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी. बैठकों का दौर अभी और चलने की उम्मीद है और मंगलवार या बुधवार तक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. राजद जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में मिले वोट का हवाला दे रहा है, वहीं जदयू अपनी सीटिंग सीट छोड़न को राजी नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जदयू और राजद नेताओं की बैठक हुई. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में जदयू और राजद ने अपनी-अपनी सीटों पर चर्चा की.
बैठक के बाद राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने जहां वार्ता को सार्थक बताया और मंगलवार की शाम तक सब कुछ फाइनल होने की बात कहीं, वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू-राजद दोनों को सेक्रेफाइज करने को तैयार रहने को कहा. मुख्यमंत्री आवास पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी और विधान पार्षद भोला यादव बातचीत के लिए करीब सुबह 11:30 बजे पहुंचे.
करीब ढाई बजे तक उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव व ललन सिंह के साथ बैठक हुई. बैठक में दोनों दलों ने अपनी-अपनी दावेदारीवाली सीटों को रखा. दोनों दलों के नेताओं ने उस पर मंथन किया. राजद जहां जदयू की कई सीटिंग सीटों पर दावेदारी पेश कर रहा है, वहीं जदयू अपनी सीटिंग सीटों पर अड़ा हुआ है. जदयू 118 सीटिंग सीटों में से 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाह रहा है. इनमें से करीब 22 विधायक बागी हो गये हैं या फिर दूसरी पार्टी की सदस्यता ले ली है.
वर्तमान में जदयू के पास उनके भरोसे के करीब 96 विधायक ही हैं. जदयू इन 96 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाह रहा है. साथ ही चार और सीट छोड़ कर बाकी की सीटिंग सीटों को राजद-कांग्रेस के लिए छोड़ना चाह रहा है. वहीं, जदयू की 96 सीटिंग में से एक से डेढ़ दर्जन सीटों पर राजद अपना दावा कर रहा है. राजद पिछले विधानसभा चुनाव में हार-जीत का कम अंतर और लोकसभा चुनाव में जदयू से ज्यादा वोट आने को अपना आधार बना रहा है. साथ ही दोनों ही पार्टियां कम्युनिटी फैक्टर को देख रही हैं. इस आधार पर वे कुछ सीटों की अदला-बदली कर भी सकती है.
अपने-अपने आधार
जदयू : 2010 में जीते सीटों में से 100 सीटें अपने पास रखने पर जोर
राजद : 2014 लोस चुनाव के आधार पर अपनी सीटों के दे रहा तर्क
कांग्रेस : सीटिंग के अलावा 2010 में दूसरे स्थानवाली व पार्टी की परंपरागत सीटें बनाये रखने पर जोर
सुर मिलाने की कोशिश
जदयू और राजद दोनों को सैक्रिफाइस करना होगा़ इसमें किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं आयेगी़
वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू
सार्थक व सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत चल रही है़ मंगलवार की शाम तक सब कुछ फाइनल हो जायेगा़
अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें