पटना : पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा़ प्रेम कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा है कि राहुल गांधी की सभा में लालू प्रसाद क्यों नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की बुनियाद ही आपसी मत भेदों पर पड़ी है. महागंठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में लालू यादव का नहींजाना यह साबित करता है कि तथाकथित महागंठबंधन के दलों में आपसी मतभेद बहुत गहरे है.
राहुल गांधी की सभा में लालू यादव ने अपनी जगह अपने बेटे को भेज रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है कि गंठबंधन के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद बिहार सरकार की अधिकांश योजनाएं ठप हो गयी है. जन सरोकार से सरकार का नाता टूट गया है. आपराधिक, आतंकी और उग्रवादी घटनाओं से बिहार की छवि बिगड़ी है. इन सबके लिए नीतीश कुमार खुद जिम्मेवार है.
श्री सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार की जोड़-तोड़ की सरकार ने न केवल विकास पूरी तरह ठप्प पड़ गया बल्कि गरीबों के कल्याण के लिए पूर्व से संचालित योजनाओं पर ग्रहण लग गया है. मात्र महागठबंधन के 25 महीने के कार्य काल में दवा घोटाला, शराब घोटाला, बिजली उपकरण घोटाला, जेई भर्ती घोटाला सहित विभिन्न विभागों में हुई फर्जी बहालियों से बिहार की काफी बदनामी हुई है.