पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को लगी आदर्श आचार संहिता के कारण राज्य में चल रही उर्दू-बांग्ला शिक्षकों समेत हाइ-प्लस टू स्कूल के शिक्षकों और लाइब्रेरियन की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है.
शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने निर्देश दिया है कि नियोजन की प्रक्रियाओं को तत्काल स्थगित किया जाये. किसी भी नियोजन इकाई द्वारा आचार संहिता के दौरान नियोजन की प्रक्रिया करने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हाइ, प्लस टू और पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग बिहार विधानसभा चुनाव के बाद फिर से शिड्यूल जारी करेगी.
वहीं, उर्दू व बांग्ला विषयों के लिए बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरण दिया जाना था, लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण आदर्श आचार संहिता बुधवार से ही प्रभावी हो गया. इसलिए उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है. उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है.