Advertisement
डेंगू के चार और मरीज मिले
पटना/दानापुर/सिटी : पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को 18 लोगों की डेंगू जांच की गयी. इनमें से चार लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें एक बहादुरपुर इलाके से, जबकि दूसरा कंकड़बाग इलाके का है. दो मरीज मोतिहारी जिले के पाये गये. इस रिपोर्ट के बाद अब बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या 72 हो गयी. […]
पटना/दानापुर/सिटी : पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को 18 लोगों की डेंगू जांच की गयी. इनमें से चार लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें एक बहादुरपुर इलाके से, जबकि दूसरा कंकड़बाग इलाके का है.
दो मरीज मोतिहारी जिले के पाये गये. इस रिपोर्ट के बाद अब बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या 72 हो गयी. इनमें से पटना के पॉश इलाकों में 18 मरीज मिल चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह ने कहा कि जिन इलाकों में डेंगू पाये गये हैं, वहां छिड़काव शुरू हो चुका है.
एनएमसीएच में तीन मरीज मिले : एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में डेंगू से पीड़त तीन मरीजों का उपचार चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि तीनों मरीज की जांच करायी जा रही है. इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम किशोर ने बताया कि दिल्ली से लौटे दो मरीजों में बीमारी पायी गयी है.अस्पताल में बीमारी से पीड़त संतोष, लवकुश व निराला का उपचार चल रहा है.
दानापुर में एक मरीज मिला : छावनी पर्षद क्षेत्र के कागजी मुहल्ले में डेंगू की एक महिला मरीज 45 वर्षीय सपना दास गुप्ता मिली है. कई दिन से उल्टी व बुखार से पीड़ित महिला में डेंगू की पुष्टि हो गयी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व छावनी पर्षद प्रशासन हरकत में आ गया.
पीड़िता 45 वर्षीय पत्नी सपना दास गुप्ता अपने देवर छावनी कर्मी गोविंद दास गुप्ता उर्फ गोपाल के घर पर रहकर इलाज कर रही है. गोपाल ने बताया कि पांच सिंतबर को डाॅ रेणु उपाध्याय से इलाज कराया और जांच में डेंगू का लक्षण पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement