पटना: बिहार-झारखंड के कई नक्सलियों से संबंध रखनेवाले राजू कुमार सहित चार लुटेरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी अथमल गोला थाने के गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल के समीप से हुई.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम राजू (किशोर गंज, रोड नंबर सात, सुखदेव नगर, रांची), प्रमोद कुमार (जमुनीचक, बाढ़), मुन्ना कुमार (निरपुर, अथमल गोला) व धर्मेद्र चौधरी (जमुनीचक,बाढ़) है. उनके पास से पुलिस को तीन देसी कट्टा, सात कारतूस, एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे राहगीरों से बाइक लूटने की नीयत से पुल के करीब इकट्ठा हुए थे.
लूट के बाद वे लोग बाइक नेपाल ले जाकर बेचते थे. राजू के एक साथी को हाल में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में बंद है. इस गिरोह के अपराधियों के तार बिहार व झारखंड के नक्सलियों से भी जुड़े होने का शक है. राजू के आपराधिक इतिहास को खंगालने के लिए पुलिस ने रांची पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया है.