दुस्साहस . बगीचे में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
मनेर : थाना क्षेत्र के सराय, सत्तर गांव स्थित बगीचे से शनिवार को पैंतीस वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काट कर उसकी हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार सराय, सत्तर गांव के निकट बगीचे में शनिवार की अहले सुबह गांव के लोग शौच के लिए गये थे. इसी बीच ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा है.
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान गांव के ही लाल दास महतो के 35 वर्षीय पुत्र शिव कुमार महतो के रूप में की गयी. किसी ने धारदार हथियार से गरदन काट कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पिता ने बताया कि उनका बेटा रात रात भर शराब पीता था. इसके अलावा वह जुआ वगैरह खेलने के दौरान कभी- कभी रात को घर नहीं आता था. शुक्रवार की देर तक भी वह वापस घर नहीं आया, जबकि उसकी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला. हमलोगों ने समझा कि वह हमेशा की तरह ही सुबह में आ जायेगा.
इधर, ग्रामीणों में चर्चा थी कि युवक ने मुसहरी में जुआ खेलने के दौरान मोटी रकम जीती थी. यह भी चर्चा है कि गांव की किसी महिला के साथ उसका अवैध संबंध भी था.
इधर, मनेर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन हत्या के तरीके से प्रतीत होता कि किसी ने प्रतिशोध में उसकी हत्या की है. घरवालों ने अब तक इस मामले में किसी को नामजद नहीं किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.