Advertisement
पीएमसी में मात्र 15 छात्र पहुंचे क्लास करने
पटना. पटना मेडिकल कॉलेज में आर्थो सर्जन डॉ विश्वेंद्र कुमार सिन्हा क्लास लेने के लिए घंटों छात्रों का इंतजार करते रहे, लेकिन केवल 15 छात्र ही क्लास में पहुंचे. डॉ सिन्हा ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की और उसके बाद छात्रों को कार्यालय में बुलाया गया. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन. सिन्हा ने कहा कि उन […]
पटना. पटना मेडिकल कॉलेज में आर्थो सर्जन डॉ विश्वेंद्र कुमार सिन्हा क्लास लेने के लिए घंटों छात्रों का इंतजार करते रहे, लेकिन केवल 15 छात्र ही क्लास में पहुंचे. डॉ सिन्हा ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की और उसके बाद छात्रों को कार्यालय में बुलाया गया. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन. सिन्हा ने कहा कि उन सभी छात्रों को क्लास में दोबारा आने के पहले अपने-अपने अभिभावक को बुलाना पड़ेगा. इसके बाद छात्रों को क्लास में आने की अनुमति दी जायेगी. क्लास बंक करनेवाले छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा.
मानवाधिकार आयोग कार्यालय में एसी में आग : पटना. बेली रोड स्थित मानवाधिकार आयोग कार्यालय के एसी में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची, हालांकि वहां के कर्मचारियों ने खुद ही आग को बुझा लिया. जिसके कारण आग बढ़ नहीं पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement