पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में भूतनाथ रोड स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड के नवनिर्मित दो फ्लैटों से गुरुवार को प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जा हटाया. जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े 11 बजे दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला से आये पुलिस बल व अगमकुआं थाना की गश्ती गाड़ी के साथ आवास बोर्ड के सहायक अभियंता सचिन कुमार व कनीय अभियंता सुजाता कुमारी के साथ अभियान चलाया.
टीम को देखते ही कब्जा जमाये लोगों ने विरोध शुरू किया, लेकिन दंडाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए फ्लैट खाली कराने की कार्रवाई आरंभ की. तनातनी के बीच दोनों फ्लैटों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. दंडाधिकारी ने बताया कि नवनिर्मित सेक्टर सात-आठ एफ के क्वार्टर संख्या 7/22 व 8/31 पर कब्जा जमाये लोगों को हटा दिया गया है. साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गयी है. बताते चलें कि थाना के समीप में ही दोनों फ्लैट हैं, जिन पर अवैध ढंग से कब्जा जमा कर लोग रह रहे थे.