Advertisement
मोदीजी से विचारधारा का मतभेद : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लोगों के सवालों का दिया जवाब पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि मोदीजी के साथ मेरा कोई मनमुटाव नहीं है. अगर कोई मतभेद है, तो वह भी सिर्फ प्रमुख राजनीतिक विचारधाराओं को लेकर ही है. एक जाने-माने अंग्रेजी अखबार के सवाल का जवाब दे रहे […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लोगों के सवालों का दिया जवाब
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि मोदीजी के साथ मेरा कोई मनमुटाव नहीं है. अगर कोई मतभेद है, तो वह भी सिर्फ प्रमुख राजनीतिक विचारधाराओं को लेकर ही है. एक जाने-माने अंग्रेजी अखबार के सवाल का जवाब दे रहे थे. अधिकांश लोगों ने ट्वीट के जरिये उनसे केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से दिये गये पैकेज पर ही सवाल किया था.
इनके जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र का दिये हुए इस पैकेज में कुछ भी नया नहीं है. 86 फीसदी पुरानी योजनाओं को ही नयी तरीके से रीपैकेजिंग करके परोसा गया है. ताकि लोगों को इसके आधार पर पथभ्रमित किया जा सके. सीएम ने विस्तार से राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में चर्चा की.
कहा कि आगामी पांच साल में बिहार अपने आंतरिक स्रोतों से चार लाख करोड़ रुपये जुटा लेगा, जिसे योजना आकार पर खर्च किया जायेगा. इसमें 2.7 लाख करोड़ रुपये सात प्राथमिकता वाले क्षेत्र में खर्च किये जायेंगे. ताकि लोगों के जीवन का स्तर बेहतर किया जा सके.
उन्होंने केंद्र के इस पैकेज को भी पहले दिये अन्य जुमलों की ही आगे की एक कड़ी बताया है, जो वे लोगों के सामने देते आये हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि महंगाई को काबू करने में मोदी की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. दाल समेत तमाम जरूरी उत्पादों की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने दालों की बढ़ी हुई कीमत की 2014 से तुलना करते हुए एक टेबुल भी पोस्ट किया है.
सीएम ने एक सवाल के जबाव में ट्वीट किया है कि संघीय ढांचा में अपनी उचित मांगों के लिए केंद्र के पास जाना, किसी तरह की याचना करना या भीख मांगना नहीं है. अगर किसी कारण से बिहार और इसके लोगों के हित में यह करना भी पड़ा, तो मुझे कोई एतराज नहीं होगा.
जारी रहेगी विशेष राज्य की लड़ाई
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा की लड़ाई बदस्तूर जारी रहेगी. हमारी मांग अतिरिक्त फंड के साथ-साथ विशेष राज्य का दर्जा हासिल करने की भी होगी. जिससे राज्य में संरचनात्मक विकास हो सके और लंबी अवधि का निवेश भी हासिल किया जा सके.
न्याय के संघ विकास से समझौता नहीं
नीतीश कुमार ने लिखा है कि न्याय के संघ विकास के मंत्र से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. किसी को कानून का शासन तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की समस्या या शिकायत को लेकर वे उन्हें मेल कर सकते हैं या फोन कर सकते हैं.
ई-मेल- office.nitish@gmail.com
फोन नंबर- 0612-2215167
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement