पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया द्वारा राम मंदिर मुद्दा को एक बार फिर से उभारने की कोशिश की निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर भाजपा बीएचपी व आरएसएस के माध्यम से इस प्रकरण के जरिये ध्रुवीकरण के परंपरागत हथकंडे पर उतर आयी है.
सच यह है कि इन्हें भगवान राम की भी परवाह नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागंठबंधन की जमीनी ताकत का अहसास रैली के जरिये भाजपा व उनके सहयोगी संगठनों को हो गया है.