33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई के खिलाफ राज्यपाल करें हस्तक्षेप : मांझी

पटना. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि गुरुवार को जिस तरह से मदरसा के शिक्षकों अौर टोला सेवकों पर लाठियां बरसायी गयी वह कहीं से सही नहीं है. इस तरह की घटना बिहार में इंमरजेंसी के दिन की याद तो ताजा कर रही है. इस मामले […]

पटना. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि गुरुवार को जिस तरह से मदरसा के शिक्षकों अौर टोला सेवकों पर लाठियां बरसायी गयी वह कहीं से सही नहीं है. इस तरह की घटना बिहार में इंमरजेंसी के दिन की याद तो ताजा कर रही है.
इस मामले पर हिंदुस्तानी अवाम मोरचा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा और इस मामले में हस्तक्षेप कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा. साथ अगर अनुरोध करेगा कि वे केंद्र की ओर से भी कार्रवाई करवायें. अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो 34 निर्णय लिये थे उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक लागू कर रहे हैं. अब तक 17 निर्णयों को इधर-उधर कर वे लागू कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री समेत राजद-कांग्रेस मुसलमानों को अपना वोट मानते हैं तो मेरे द्वारा मुसलिमों के लिए लिये गये सात-आठ निर्णयों को भी लागू करें. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना आये थे. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे जदयू का प्रचार करेंगे लेकिन राजद और कांग्रेस का प्रचार नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुरसी पर बने रहने के लिए अपने परस्पर विरोधी लालू प्रसाद से हाथ मिलाया और कांग्रेस के साथ भी समझौता किया. 2013 में पीएम बनने के चलते भाजपा से गंठबंधन तोड़ा और उसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
उन्होंने बताया कि वे 30 अगस्त को दिल्ली जा रहे हैं. वहां 31 को भाजपा नेताओं से मिलेंगे. तबादले पर जीतन राम मांझी ने कहा कि इस चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए. इतनी जल्दी-जल्दी तबादले की क्या आवश्यता है. चुनाव से पहले अपनी जाति के लोगों को खास जगहों पर भेजा जा रहा है. वे लोग जात में विश्वास कर एेसा कर रहे हैं जमात पर नहीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्ल मंत्री नरेंद्र सिंह, हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, प्रवक्त डॉ दानिश रिजवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें