17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा में बसाये जायेंगे बिंद टोली के 215 परिवार

पटना : दीघा-पहलेजा रेल मार्ग में बाधा बनी बिंद टोली के 215 परिवार खासमहाल की जमीन पर बसाये जायेंगे. सभी परिवारों को बिंद टोली से हटा कर रेल मार्ग के बगल में ही छह एकड़ जमीन दी जायेगी. कोर्ट के आदेश के बाद पटना जिला प्रशासन ने इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम […]

पटना : दीघा-पहलेजा रेल मार्ग में बाधा बनी बिंद टोली के 215 परिवार खासमहाल की जमीन पर बसाये जायेंगे. सभी परिवारों को बिंद टोली से हटा कर रेल मार्ग के बगल में ही छह एकड़ जमीन दी जायेगी. कोर्ट के आदेश के बाद पटना जिला प्रशासन ने इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश के बाद मंगलवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल अधिकारी और रेलवे अधिकारियों ने खासमहाल की जमीन का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने बिंद टोली के कई परिवारों से मुलाकात भी की. यहां की छह एकड़ 15 डिसमिल जमीन पर शुक्रवार तक सभी परिवारों को बसाने की कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद है.
मालूम हो कि इसके पहले हाइकोर्ट के आदेश के बाद बिंद टोली के सभी परिवारों को जिला प्रशासन ने कुर्जी मोड़ पर बसाने का निर्णय किया था. प्रशासन ने दो महीने के भीतर सभी विस्थापित परिवारों को वहां से हटाने की पूरी तैयारी कर ली थी. इसके बाद बिंद टोली के कई परिवार हाइकोर्ट में चले गये. खासमहाल की जमीन पर भी एक पक्ष ने दावा किया, जब दावे को हाइकोर्ट ने पूरी तरह खारिज कर दिया, तो प्रशासन ने खासमहाल की जमीन पर सभी परिवारों को बसाने का अंतिम तौर पर फैसला किया है.
बिंद टोली की जमीन पर बनना है गाइड बांध : बिंद टोली की जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, वहां पर रेलवे को गाइड बांध बनाना है, ताकि ट्रैक व सड़क को सुरक्षित रखा जा सके. इसके चलते ही दीघा-पहलेजा रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य बाधित है. रेलवे प्रशासन ने भी घोषणा कर रखी है कि जिस दिन बिंद टोली पर प्रशासन उनको कब्जा सौंप देगा, उसके ठीक दो महीने बाद दीघा-सोनपुर के बीच सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
बिंद टोली के सभी परिवारों को वहां से हटा कर दीघा में खासमहाल की खाली जमीन पर ही बसाया जायेगा. अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है. सभी परिवारों को नोटिस देने के बाद वहां से हटाने की कार्रवाई शुरू होगी़
रेयाज अहमद खां, सदर
एसडीओ, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें