33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग पूरी नहीं होने पर डॉक्टर 27 से 29 तक करेंगे हड़ताल

पटना. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, संविदा चिकित्सक संघ , बिहार आयुष चिकित्सक संघ, बिहार सेवानिवृत्त चिकित्सक संघ व दंत चिकित्सक संघ की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आइएमए हॉल में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हड़ताल को 26 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है. सरकार डॉक्टरों की मांग समय सीमा पर पूरा […]

पटना. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, संविदा चिकित्सक संघ , बिहार आयुष चिकित्सक संघ, बिहार सेवानिवृत्त चिकित्सक संघ व दंत चिकित्सक संघ की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आइएमए हॉल में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हड़ताल को 26 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है.

सरकार डॉक्टरों की मांग समय सीमा पर पूरा नहीं करेगी, तो 27 से 29 अगस्त तक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. भासा के महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि सरकार ने तीन सूत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. दूसरी ओर बिहार राज्य संविदा एएनएम संघ की बैठक भी आइएमए हॉल में हुई,जिसमें डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया गया.

इधर, भासा के नये गुट का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को छह सूत्री मांगों को लेकर प्रधान सचिव से मिला. लगभग दो घंटे तक चली वार्ता के बाद प्रधान सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मांगों को समय सीमा में पूरा किया जायेगा. डॉक्टरों का साक्षात्कार चल रहा है.

उनके प्रमाणपत्रों की भी जांच हो रही है और बहुत जल्द उनका रिजल्ट निकाल दिया जायेगा. संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि डायनेमिक एसीपी को लेकर दोबारा से फाइल वित्त विभाग को भेजी गयी . इस कारण से 27 को जिस डॉक्टर संघ ने हड़ताल की घोषणा की है. वह स्वार्थ में घोषणा कर रहे हैं. वार्ता में डॉ सुनील कुमार, डॉ कुमार अरुण, डॉ हरीशचंद्र, डॉ अमिताभ , डॉ मेजर एसके सिंह, डॉ यूपीएन सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें