सरकार डॉक्टरों की मांग समय सीमा पर पूरा नहीं करेगी, तो 27 से 29 अगस्त तक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. भासा के महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि सरकार ने तीन सूत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. दूसरी ओर बिहार राज्य संविदा एएनएम संघ की बैठक भी आइएमए हॉल में हुई,जिसमें डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया गया.
उनके प्रमाणपत्रों की भी जांच हो रही है और बहुत जल्द उनका रिजल्ट निकाल दिया जायेगा. संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि डायनेमिक एसीपी को लेकर दोबारा से फाइल वित्त विभाग को भेजी गयी . इस कारण से 27 को जिस डॉक्टर संघ ने हड़ताल की घोषणा की है. वह स्वार्थ में घोषणा कर रहे हैं. वार्ता में डॉ सुनील कुमार, डॉ कुमार अरुण, डॉ हरीशचंद्र, डॉ अमिताभ , डॉ मेजर एसके सिंह, डॉ यूपीएन सिंह शामिल थे.