प्रतिनिधि, दुल्हिनबाजार शौच के लिए खेत में जा रहे दो व्यक्तियों की सेल्हौरी में रविवार की सुबह लगभग चार बजे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय आजाद मोची और 42 वर्षीय उमेश मोची के रूप में की गयी. उमेश मोची पहले डीलर का काम करता […]
प्रतिनिधि, दुल्हिनबाजार
शौच के लिए खेत में जा रहे दो व्यक्तियों की सेल्हौरी में रविवार की सुबह लगभग चार बजे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय आजाद मोची और 42 वर्षीय उमेश मोची के रूप में की गयी. उमेश मोची पहले डीलर का काम करता था. इधर, कुछ दिनों से उसका लाइसेंस किसी कारवश रद्द कर दिया गया था. जब दोनों शौच के लिए खेत में जा रहे थे वहां पर बिजली का तार गिरा हुआ था.
हल्का अंधेरा होने के कारण दोनों को तार नहीं दिखा.उनकी मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आग बबूला हो गये और सुबह पांच बजे शव को दुल्हिनबाजार चौराहा पर रख कर सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान लगभग चार घंटों तक आवागमन बाधित रहा. जाम होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि गांव में मोटर चलाने के लिए बांस के माध्यम से लाइन ले जाया गया है, जो गिरा हुआ था. इसी के चपेट में आने से इनलोगों की मौत हुई है. प्रदर्शनकारी बिजली विभाग से मुआवजा और परिजन के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जाम हटवाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लोग जाम खत्म करने को तैयार नहीं थे. बाद में प्रमुख अरुण यादव ने प्रखंड के तरफ से 23 हजार रुपये दिये. इसके बाद एसडीओ विनोद प्रसाद सिंह आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और नौकरी का भरोसा देकर सुबह नौ बजे जाम खत्म करवाया. इधर, मृतक के परिजनों ने थाना में मामला दर्ज करा हलचल वर्मा, अभय कुमार, सतीश कुशवाहा, जसवंत वर्मा व बिजली विभाग के एसडीओ और जेइ को नामजद बनाया है.