22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबस्टेशन में हंगामा

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित पहाड़ी सबस्टेशन के बाहर पोल पर कार्य करने के दरम्यान सोमवार को बिजली मिस्त्री 24 वर्षीय राजेश उर्फ लाखो की मौत के बाद मंगलवार को निजी श्रमिकों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पहाड़ी सबस्टेशन में हंगामा किया. इस […]

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित पहाड़ी सबस्टेशन के बाहर पोल पर कार्य करने के दरम्यान सोमवार को बिजली मिस्त्री 24 वर्षीय राजेश उर्फ लाखो की मौत के बाद मंगलवार को निजी श्रमिकों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पहाड़ी सबस्टेशन में हंगामा किया. इस दरम्यान सबस्टेशन से जुड़े चार फीडरों की बिजली सुबह लगभग दस बजे बंद करा दी गयी.
हंगामा पर उतरे लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हंगामा व बिजली बंद होने की सूचना पाकर मौके पर एसडीओ अनिल राय, डीएसपी डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व कंकड़बाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार पहुंचे और लोगों को सात घंटे की मशक्कत के बाद समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया.
सबस्टेशन में सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास में मिस्त्री का शव लेकर दर्जनों महिला, पुरुष व निजी कर्मी पहुंच गये. यहां पर अधिकारियों को बुलाने की मांग के साथ हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सबस्टेशन से जुड़े चार फीडरों पहाड़ी, सेतु, पैजाबा व बैरिया की बिजली सुबह लगभग दस बजे बंद करा दी. शाम चार बजे जब स्थिति सामान्य हुई, तो बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. लोग पीड़त परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
मिली सहायता , मिलेगा मुआवजा
कार्यपालक अभियंता अविनाश ने बताया कि मृत मिस्त्री के आश्रितों को आपस में चंदा कर 70 हजार की सहायता राशि दी गयी है. विभाग की ओर से उसे दो लाख की राशि आश्रितों को प्रदान की जायेगी़ इसके लिए आश्रित की ओर से कागजात कार्यालय में जमा कराना होगा. इसके बाद राशि दी जायेगी.
हालांकि , हंगामा पर उतरे श्रमिक सेवा को नियमित करने व पारिश्रमिक राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इधर, हंगामे को देखते हुए मौके पर बाइपास, आलमगंज व खाजेकलां समेत अन्य थानों के पुलिस बल को भी बुलाया गया था. विद्युत कार्यालय के एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि पहले दीदारगंज में लाखो काम करता था, यहां कुछ दिन पहले आया था. बताते चलें कि फतुहा निवासी मिस्त्री लाखो सोमवार की शाम सबस्टेशन के बाहर पोल पर कार्य करने के बाद नीचे उतर रहा था, तभी करेंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी थी .
तीन साल पहले हुई थी शादी :लाखो के चाचा लल्लू पासवान ने बताया कि भाई नागेंद्र पासवान के पुत्र लाखो की शादी तीन साल पहले हुई थी, उसकी एक छह माह की बच्ची भी है. परिजनों के अनुसार विभाग में वो छह-सात साल से काम कर रहा था.
कार्य से अलग रहे निजी विद्युतकर्मी : करेंट से मिस्त्री की मौत से गुस्साये पटना सिटी विद्युत प्रमंडल के विद्युत कार्यालय में कार्यरत निजी विद्युतकर्मी मंगलवार को कार्य से अलग रहे. इस कारण फ्यूज काल बनवाने व ट्रांसफाॅर्मर के उड़े फ्यूज को ठीक करने में कनीय अभियंता को परेशानी उठानी पड़ी.
पादरी की हवेली, मंगल तालाब अन्य विद्युत कार्यालय में एजेंसी के माध्यम से लगभग 123 निजी विद्युतकर्मी कार्यरत है. जो बगैर सूचना के गायब है. ऐसे में कार्य में परेशानी हो रही है. इधर कार्य से अलग रहे कर्मियों ने बुधवार को बैठक कर आगे की योजना बनाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें