36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को हटाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग

पटना : गुरुवार की दोपहर दो बजे से ही विधानसभा गेट पर आमरण अनशन पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को देर शाम वहां से हटा दिया गया है. विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद आंगनबाड़ी नेताओं से हुई बातचीत के बाद प्रशासन ने उनको वहां से हटाने का फैसला किया. इसका विरोध करने वाली आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं […]

पटना : गुरुवार की दोपहर दो बजे से ही विधानसभा गेट पर आमरण अनशन पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को देर शाम वहां से हटा दिया गया है. विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद आंगनबाड़ी नेताओं से हुई बातचीत के बाद प्रशासन ने उनको वहां से हटाने का फैसला किया.
इसका विरोध करने वाली आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर हल्का प्रदर्शन भी हुआ. अनशन पर बैठी कुछ सेविका-सहायिकाओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया, जिसमें तीन चार महिलाओं को चोट आयी है. उनको पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सत्र की समाप्ति के बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं खुद वहां से हट गयी. उन पर किसी तरह का बल प्रदर्शन नहीं किया गया है. फिलहाल कुछ महिला प्रदर्शनकारी अब भी गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बैठी हुई हैं. इस आंदोलन का खामियाजा जिला प्रशासन के साथ ही आम लोगों को भी भुगतना पड़ा.
हज भवन से विधानसभा गेट तक सड़क जाम रहने से दूसरे सड़कों पर दबाव बढ़ गया. हड़ताली मोड़ से राजवंशी नगर तक सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक जाम की स्थिति दिखी. ट्रैफिक एसपी पीके दास खुद हड़ताली चौक पर यातायात नियंत्रित करते दिखे.
बारिश में भी नहीं हिलीं
आमरण अनशन पर डटी महिला आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका दोपहर हुई बारिश में भी नहीं हिलीं. महिलाओं ने सचिवालय गेट से लेकर विधानसभा गेट की सड़क को पूरी तरह जाम कर रखा था.
किसी भी व्यक्ति या वाहन को उधर से होकर जाने नहीं दिया जा रहा था. आंदोलन का नेतृत्व कर रही प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता ने बताया कि अनशन पर बैठी एक सेविका संजू कुमारी की हालत बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच भेजा गया है. बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका संघर्ष समिति ने 10 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
डीएम ने मांगी रिपोर्ट
गर्दनीबाग के नये धरना स्थल की कमियों का फायदा उठाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधानसभा तक पहुंच गये. इस बड़ी प्रशासनिक चूक को देखते हुए डीएम प्रतिमा वर्मा ने सदर एसडीओ व सिटी मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है. इस बड़ी चूक के बाद प्रशासन अब गर्दनीबाग धरना स्थल की किलेबंदी करने पर विचार कर रहा है.
अब प्रशासन यह उपाय कर रहा है कि एसेंबलिंग प्वाइंट गर्दनीबाग स्टेडियम के एक हिस्से में रहे. इसके साथ ही उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की जाये. आर ब्लॉक की तरह परमानेंट लोहे का गेट बनाने पर भी मंथन चल रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें