19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवार तलाशने की पहली प्रक्रिया पूरी

पटना. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार तलाशने के लिए भाजपा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को खत्म हो गयी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर दिन भर चली बैठक में वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नौगछिया, भागलपुर और मुंगेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर प्रारंभिक तौर की चर्चा हुई. इन जिलों के […]

पटना. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार तलाशने के लिए भाजपा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को खत्म हो गयी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर दिन भर चली बैठक में वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नौगछिया, भागलपुर और मुंगेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर प्रारंभिक तौर की चर्चा हुई. इन जिलों के जिलाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन जिलों से आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श हुआ. जिलाध्यक्षों से तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम देने को कहा गया.

जिन नामों का जिक्र हुआ उस पर वरिष्ठ नेताओं की टीम ने विस्तार से चर्चा की. इस दौरान संभावित प्रतिद्वंद्वी और राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा हुई. बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, संसदीय बोर्ड के सदस्य शाहनवाज हुसैन और संगठन महामंत्री नागेंद्र जी उपस्थित हुए. आखिरी दिन सात जिलों की बैठक हुई. अब जिन नामों का जिक्र हुआ उस पर वरिष्ठ नेताओं की टीम विचार विमर्श करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें