Advertisement
ज्योति रश्मि एक दिन के लिए निलंबित
पटना : विधानसभा में शराबबंदी की मांग को लेकर हंगामा करने, कुरसी-टेबुल पटकने व कई विधायकों के माइक तोड़ डालने के आरोप में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने डेहरी की निर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. यही नहीं, स्पीकर ने सदन की विभिन्न कमेटियों से भी उन्हें हटाने का […]
पटना : विधानसभा में शराबबंदी की मांग को लेकर हंगामा करने, कुरसी-टेबुल पटकने व कई विधायकों के माइक तोड़ डालने के आरोप में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने डेहरी की निर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया.
यही नहीं, स्पीकर ने सदन की विभिन्न कमेटियों से भी उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया. ज्योति दो दिनों से बिहार में शराब बंदी की मांग को ले कर विधानसभा के वेल में धरना पर बैठी थीं.
गुरुवार को दोपहर बाद की कार्यवाही आरंभ होने के बाद अचानक उग्र हो गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि सदन एक महिला की बात सुनने को तैयार नहीं है. उनकी जायज मांगें नहीं सुनी जा रही. गुस्से में उन्होंने सदन के वेल में रखी कुरसी-टेबुल उलट दिया. उन्होंने तीन-चार विधायकों के माइक भी तोड़ दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement