फुलवारीशरीफ : जानीपुर और गौरीचक में चोरी के फौरन बाद ही चोर पकड़े गये . चोरी गया सामान भी पुलिस के हाथ लग गया है. जानीपुर के चकमुसा मंदिर के बगल में निर्माणाधीन स्कूल से छड़ चोरी करके भाग रहे दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया . पकड़े गये चोरो में रवि शंकर बग्घा टोला का रहनेवाला है .
रवि शंकर हाल ही में जेल से छूट कर आया था. दूसरा चोर महमदपुर का रहनेवाला चनेश्वर पासवान है . जानीपुर के थानेदार सुदेह ने बताया कि चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया . पुलिस ने चुराये गये छड़ को बरामद कर लिया है .
दूसरी घटना गौरीचक के फतेहपुर की है . पुलिस के मुताबिक फतेहपुर रविदास टोला से एक टेंपो बुधवार की रात चोरी हो गयी. लोगों ने जब देखा कि टेंपो गायब है, तो खोजबीन करने लगे . इसी बीच गश्ती पुलिस ने बेलदारीचक के पास से दो लोगों को संदिग्धावस्था में पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली .
गौरीचक थानेदार ने बताया कि पकड़े गये दीपक तिवारी और विपुल कुमार ने पूछताछ में टेंपो को जुझारपुर में छिपाने की बात बतायी. इसके बाद रात में ही पुलिस ने छापेमारी कर चोरी गये टेंपो को बरामद कर लिया .