15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजात पर नहीं लिख रहे मां का नाम

पटना : स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की एडमिशन पंजी से लेकर सभी प्रमाणपत्रों पर मां का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज रहेगा. इसमें बच्चे के पिता के साथ-साथ मां के नाम के कॉलम को भी भरा जायेगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश दिया है. केंद्र सरकार के निर्देशानुसारस्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं […]

पटना : स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की एडमिशन पंजी से लेकर सभी प्रमाणपत्रों पर मां का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज रहेगा. इसमें बच्चे के पिता के साथ-साथ मां के नाम के कॉलम को भी भरा जायेगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश दिया है. केंद्र सरकार के निर्देशानुसारस्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के नामांकन से लेकर सभी तरह के दस्तावेज में मां का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना है. बावजूद स्कूलों में इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है.
कुछ स्कूल में मां का नाम कॉलम होने के बावजूद भरा नहीं जाता. खास कर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के पास न तो उनके जन्म का कोई प्रमाणपत्र होता है और न ही मां के नाम को बताना अनिवार्य समझते हैं. यहां तक कि पिता के जीवित नहीं रहने पर भी प्रमाणपत्रों में उनका जिक्र होता है जबकि मां का नहीं.
कई बार बच्चे इसका गलत तरीके से फायदा उठा लेते हैं. जब उन्हें उनकी गलती पर अभिभावक को बुलाया जाता है, तो पिता के बाहर चले जाने का बहाना बना कर किसी को भी मां बना कर पेश कर देते हैं. स्कूल के पास बच्चे के सही-सही गाजिर्यन के रूप में केवल पिता की जानकारी होती है जबकि मां का नाम अनिवार्य है.
अभिभावक भी नहीं हो
रहे जागरूक
बालक मध्य विद्यालय गोलघर पार्क के प्रधानाचार्य नंद किशोर शर्मा बताते हैं कि स्कूल में नामांकन लेने वाले अधिकतर बच्चे ऐसे होते हैं, जिनके पास किसी तरह का प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होता है. कई बार मां एडमिशन के लिए आती भी है,तो पति का नाम ही लिखवा कर चली जाती है. बहुत समझाने पर अपना नाम लिखवाती हैं.
बच्चों के नामांकन के दौरान रजिस्टर पर मां और पिता दोनों का नाम दर्ज किया जाना है. इसके अलावा स्कूल द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले परिचय पत्र में भी मां का नाम अंकित किया जाना है. कई स्कूलों में इसे पूरी तरह से फॉलो नहीं किया जाता है. इससे मां का नाम छूट जाता है.
डॉ भोला पासवान,
सचिव, शिक्षक संघ
स्कूलों में इसकी सूचना दी गयी है ताकि वे नामांकन से लेकर टीसी में मां के नाम को अनिवार्य रूप से दर्ज कर सकें.साथ ही इसकी जांच स्कूल स्तर से लेकर जिला स्तर पर की जायेगी. मां का नाम नहीं होने पर उसे अंकित कराया जायेगा.
राम सागर सिंह,
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें