30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल नीर की जगह बिक रही नकली पानी की बोतल

पटना जंकशन : कमीशन के चक्कर में नियम की अनदेखी आनंद तिवारी पटना : पटना जंकशन सहित पूरे दानापुर मंडल के स्टेशनों पर रेल नीर की जगह अन्य कंपनियों के पानी की सप्लाइ हो रही है. यात्रियों को नकली बोतलें धड़ल्ले से बेची जा रही हैं. अशुद्ध पानी यात्रियों को 20 से 22 रुपये में […]

पटना जंकशन : कमीशन के चक्कर में नियम की अनदेखी
आनंद तिवारी
पटना : पटना जंकशन सहित पूरे दानापुर मंडल के स्टेशनों पर रेल नीर की जगह अन्य कंपनियों के पानी की सप्लाइ हो रही है. यात्रियों को नकली बोतलें धड़ल्ले से बेची जा रही हैं. अशुद्ध पानी यात्रियों को 20 से 22 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि रेल नीर में कमीशन कम है जिससे वेंडरों को फायदा नहीं हो रहा है. इसके अलावा यात्रियों को ठंडा पानी भी नहीं मिल पा रहा है.
इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाये तो रेलवे ने यात्रियों को कम कीमत में शुद्ध पानी पिलाने के लिए रेल नीर मिनरल वाटर मार्केट में उतारा है. रेलवे ने दानापुर में रेल नीर की फैक्टरी भी खोली गयी है. यहां से हर दिन एक लाख लीटर मिनरल वाटर का उत्पादन होता है, लेकिन पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों और यहां से गुजरनेवाली ट्रेनों में रेल नीर करीब गायब हो चुका है. स्टॉल व पैंट्री कार में दूसरी कंपनियों का बोतल बंद पानी परोसा जा रहा है.
इस तरह से हुआ खुलासा : प्रभात खबर टीम ने जब पटना जंकशन के फूड स्टॉल की पड़ताल की तो सच्चई सामने आयी. प्लेटफॉर्म नंबर एक और चार और पांच नंबर पर के स्टॉल पर रेल नीर की जगह बिसलरी बोतल के पानी की सप्लाइ की जा रही थी.
इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब दानापुर रेल नीर प्लांट के अधिकारी एमके मिश्र ने स्टॉल पर सप्लाइ हो रही बिसलरी की बोतल को सील कराया. उनको जब सूचना मिली, तो वे पानी से भरी पूरी ट्रॉली को आरपीएफ की मदद से सील कराया.
कार्रवाई के नाम पर सिर्फ तमाशा
रेलवे सूत्रों की मानें तो पैंट्री कार में रेल नीर की सप्लाइ 11.50 रुपये में की जाती है और उसकी बिक्री 15 रुपये में होती है. एक बोतल पर रोजाना 3.50 रुपये कमीशन मिलता है. वहीं लोकल कंपनियों की बोतल औसतन 6.50 रुपये में मिल जाती है. पैंट्री कार संचालन उन्हें ब्रांडेड कंपनियों की दर पर धड़ल्ले से बेच रहे हैं. बावजूद अधिकारियों की ओर से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ तमाशा देखा जा रहा है.
नहीं देते शिकायत पुस्तिका
दूसरी कंपनियों के बोतल बंद पानी की सप्लाइ व उससे अधिक राशि वसूलने के खिलाफ जब यात्री पैंट्री कार वालों से शिकायत पुस्तिका मांगते हैं तो वे नहीं देते हैं. स्टेशनों पर फूड स्टॉल संचालन भी शिकायत पुस्तिका नहीं देते. वहीं अगर यात्री रेल नीर के लिए अड़ जाये तो वे हंगामे को शांत के लिए एक बोतल निकाल कर था देते हैं.
जब मुङो अपने लोगों से पता चला तो मैं तुरंत पटना जंकशन पर पहुंच गया. वहां देखा कि एक ट्रॉली में दूसरे ब्रांड के पानी की सप्लाइ हो रही है. मैंने तुरंत इस बात की सूचना आरपीएफ को दी और बोतल बंद पानी को सील किया.
एमे मिश्र, पर्यवेक्षक, रेल नीर संयंत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें