पटना: पटना वीमेंस कॉलेज, बेली रोड के समीप पांच सौ से अधिक वोटर कार्ड फेंके हुए थे. सभी वोटर कार्ड पटना के फतुहा विधानसभा और अररिया जिले के रानीगंज विधान सभा के नये मतदाताओं के हैं. किसी ने इसे बोरे में भर कर यहां फेंक दिया था. सभी वोटर कार्ड से होलोग्राम काट कर निकाल दिया गया है.
सुबह वीमेंस कॉलेज की छात्रओं ने इसे देखा और सूचना समीप के लोगों को दी. डीएम अभय कुमार सिंह को जब इसकी सूचना दी गयी, तो उन्होंने सदर एसडीएम अमित कुमार और डीसीएलआर सुधांशु चौबे को मौके पर छानबीन के लिए भेजा. अधिकारियों की सूचना के बाद डीएम ने तत्काल कोतवाली पुलिस को एफआइआर करने का निर्देश दिया है और एसडीएम से मामले की जांच करने को कहा है.
चुनावी साल के दौरान वोटर कार्ड के फेंके हुए मिलने के बाद मतदाताओं तक वोटर कार्ड पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं. यह काम उस वेंडर का भी हो सकता है, जिसे स्थानीय प्रशासन ने कार्ड बनाने के लिए काम दिया था या फिर संबंधित बीएलओ के स्तर से इसमें कहीं कोई गलती की गयी है. मामला का खुलासा जांच के बाद ही होगा.
सच्चई का पता लगायेंगे
सरसरी तौर पर यह काम फेक वोटर आइडी बनाने वाले धंधेबाजों का लगता है. जांच के बाद इसका खुलासा होगा कि आखिर ये कार्ड यहां कैसे पहुंचे? ये किनके पास रखे गये थे और कार्ड का वितरण क्यों नहीं किया गया. कोतवाली पुलिस को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा गया है. प्रशासन भी अपने स्तर से जांच कर सच्चाई पता करेगा.
अमित कुमार, सदर एसडीएम, पटना