वापस तीनों आरोपितों को बेऊर जेल भेज दिया गया. पेशी से दो दिन पहले स्पेशल ब्रांच की तरफ से जारी किये गये एलर्ट के कारण सोमवार को विशेष सुरक्षा बरती गयी. उन्हें बेऊर से लेकर कोर्ट तक सात थानों की पुलिस ने एस्कॉर्ट कर कोर्ट तक पहुंचाया.
Advertisement
पेश हुए आरोपित, नहीं हुई सुनवाई
पटना: गांधी मैदान बम ब्लास्ट के आरोपित उमर सिद्दिकी, अजहरुदीन, इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम को पटना सिविल कोर्ट में एनआइए की विशेष अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश कराया गया, लेकिन कोर्ट के विशेष जज अनिल कुमार सिंह के प्रमोशन के कारण वेकेंट चल रहे कोर्ट के चलते सुनवाई नहीं हो सकी. वापस तीनों […]
पटना: गांधी मैदान बम ब्लास्ट के आरोपित उमर सिद्दिकी, अजहरुदीन, इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम को पटना सिविल कोर्ट में एनआइए की विशेष अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश कराया गया, लेकिन कोर्ट के विशेष जज अनिल कुमार सिंह के प्रमोशन के कारण वेकेंट चल रहे कोर्ट के चलते सुनवाई नहीं हो सकी.
स्पेशल ब्रांच ने पटना पुलिस को भेजी रिपोर्ट में आशंका जाहिर की है कि बिहार के जेल में बंद गांधी मैदान ब्लास्ट से जुड़े आरोपित हैदराबाद जेल में बंद आइएम के आंतकी यासीन भटकल के संपर्क में हो सकते हैं. यासीन भटकल का आइएसआइएस से संबंध है और भटकल के संपर्क में आ कर बिहार के जेलों में बंद आतंकी जेल से भाग सकते हैं. इसलिए पेशी के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाये.
इस पर सोमवार को एसएसपी विकास वैभव की निर्देश पर बेऊर, एयरपोर्ट, गर्दनीबाग, सचिवालय, कोतवाली, गांधी मैदान व पीरबहोर थाने की पुलिस से एस्कॉर्ट कराया गया. इस दौरान पुलिस विशेष सुरक्षा में तीनों को लेकर एनआइए की विशेष आदलत में पहुंची, लेकिन विशेष जज अनिल कुमार सिंह का प्रमोशन हो जाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. वापस उन्हें जेल भेज दिया गया.
यहां बता दें कि ब्लास्ट के आरोपितों को एनआइए की कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. पिछली पेशी पर ही 20 जुलाई को अगली तिथि तय थी, इस वजह से निश्चित तिथि पर पेश कराया गया लेकिन कोर्ट वेकेंट था. इसलिए सुनवाई नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement