इस दरम्यान पार्षद ने सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, दीवान मुहल्ला तारणी प्रसाद लेन स्थित पार्षद के आवास पर पहुंचे सफाईकर्मियों ने अपनी पीड़ा सुनायी. पार्षद ने बताया कि निगम द्वारा कराये गये नाला उड़ाही के काम में लगभग एक लाख रुपये की राशि मजदूरी में बकाया है.
जबकि छठ के समय में कार्य करनेवाले मजदूरों को भी अब तक पंद्रह हजार रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. इधर सफाईकर्मियों के बढ़ते हंगामा को देख वार्ड के सफाई निरीक्षक मो शाहजहां भी गायब हो गये. पार्षद ने कहा कि सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से जब कहा जाता है कि वो मामला निगमायुक्त का बता अपना पल्ला झाड़ लेते है, जबकि सफाई मजदूरों का आक्रोश पार्षदों को ङोलना पड़ रहा है.