13 नवंबर तक दिल्ली से आने-जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में करीब 150 के आस पास वेटिंग लिस्ट पहुंच गयी है. कई ट्रेनों में छठ के बाद भी वेटिंग लिस्ट की स्थिति दिख रही है.
Advertisement
दीवाली-छठ को लेकर पटना आनेवाली ट्रेनों में वेटिंग, बुकिंग खुलते ही बर्थ हो गये फुल
पटना: दीपावली और छठ के त्योहार में करीब चार माह का समय है, लेकिन 10 नवंबर का आरक्षण खुलते ही अधिकतर ट्रेनों में आरक्षण सूची लंबी हो गयी है. चार महीने पहले ही टिकट कटाने की सुविधा को देखते हुए महानगरों में रहने वाले लोगों ने पर्व के लिए कन्फर्म टिकट बुक कराना शुरू कर […]
पटना: दीपावली और छठ के त्योहार में करीब चार माह का समय है, लेकिन 10 नवंबर का आरक्षण खुलते ही अधिकतर ट्रेनों में आरक्षण सूची लंबी हो गयी है. चार महीने पहले ही टिकट कटाने की सुविधा को देखते हुए महानगरों में रहने वाले लोगों ने पर्व के लिए कन्फर्म टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है. इसी का नतीजा रहा कि बुकिंग खुलने के मात्र आठ-दस दिनों के अंदर ही दिल्ली-मुंबई सहित कई महानगरों से पटना आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.
अमूमन पर्व में लोग यात्र करने के बजाय अपने परिवार व मित्रों के साथ रहना चाहते हैं ,लेकिन कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद में लोग इस दिन भी यात्र करने के लिए बुक करा रहे हैं. इससे दीपावली के दिन भी राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों का कहना है कि दलालों की वजह से यह स्थिति हो रही है. दलाल अलग-अलग नाम से पहले ही कनफर्म टिकट बुक करा ले रहे हैं और आम यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. बावजूद रेल प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के बजाय चुप्पी साधे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement