22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में होगी मरीजों की रेडियोलॉजी जांच

— स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को भेजा पत्रसंवाददाता,पटनासूबे के अस्पतालों में रेडियोलॉजी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख अस्पतालों में उपलब्ध रेडियोलॉजी जांच सुविधाओं का ब्योरा मांगा है. ब्योरा मिलने के बाद विभाग रेडियोलॉजी सुविधाओं की अनुपलब्धता वाले अस्पतालों में टेंडर कर एक्सरे व […]

— स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को भेजा पत्रसंवाददाता,पटनासूबे के अस्पतालों में रेडियोलॉजी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख अस्पतालों में उपलब्ध रेडियोलॉजी जांच सुविधाओं का ब्योरा मांगा है. ब्योरा मिलने के बाद विभाग रेडियोलॉजी सुविधाओं की अनुपलब्धता वाले अस्पतालों में टेंडर कर एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधाएं उपलब्ध करायेगा. इसके अलावा विभाग सदर, अनुमंडल व रेफरल अस्पतालों में सिटी स्कैन लगाने की योजना बना चुका है. योजना पर मुहर लगे. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री के पास फाइल भेजी गयी है. जांच की सुविधा हर अस्पतालों में नहीं होने के कारण मरीजों को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. इस कारण मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की भीड़ अधिक रहती है. जो मरीज मेडिकल कॉलेज नहीं जाना चाहते हैं. वह बाहर जा कर जांच कराते हैं,जिसके एवज में उन्हें पैसा खर्च करना पड़ता है. जब हर अस्पताल में जांच की सुविधा रहेगी,तो मरीजों को जांच के नाम पर बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मरीजों का इलाज व जांच उनके घर के पास हो. इसके लिए अस्पतालों में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड लगाने की प्रक्रिया तेज की गयी है. फिलहाल कई अस्पतालों में मरीजों को यह सुविधा मिल रही है,लेकिन इसे पीएचसी स्तर तक ले जाने की विभाग योजना बना रहा है. ऐसे में सभी सिविल सर्जन से जांच का ब्योरा मांगा गया है. ,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें