Advertisement
अब हल्की बारिश की ही संभावना
पटना : राजधानी सहित पूरे सूबे में पिछले तीन दिनों से मॉनसून सक्रिय था, जिससे सूबे के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. लेकिन, शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया और मॉनसून भी कमजोर हो गया है. इससे पूरे दिन धूप निकली और अधिकतम तापमान में इजाफा भी दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र […]
पटना : राजधानी सहित पूरे सूबे में पिछले तीन दिनों से मॉनसून सक्रिय था, जिससे सूबे के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. लेकिन, शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया और मॉनसून भी कमजोर हो गया है. इससे पूरे दिन धूप निकली और अधिकतम तापमान में इजाफा भी दर्ज किया गया.
हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सूबे में मॉनसून कमजोर हुआ है. लेकिन, हल्की और सामान्य बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
शनिवार की सुबह बादल छाया हुआ था. लेकिन, दिन चढ़ते ही बादल छंटना शुरू हो गया. इससे राजधानी का अधिकतम तापमान 34.9 डि.से रेकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सोमवार तक राजधानी सहित सूबे के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश और मंगलवार से सामान्य बारिश होने की संभावना है.
चार दिन बाद पटना में पुनपुन में फिर उफान
चार दिन बाद पटना में पुनपुन के जल स्तर में फिर वृद्धि हुई है. शनिवार को पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन का जल स्तर खतरे के निशान से 103 सेंटीमीटर नीचे था, किंतु जिस रफ्तार से इसमें वृद्धि हो रही है, रविवार तक खतरे के निशान से 200 सेंटीमीटर ऊपर होगी. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी के जल स्तर में कल तक पांच सेंटीमीटर वृद्धि हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement