ताला नहीं टूटा तो शटर की कुंडी ही तोड़ डाली – कंकड़बाग स्थित ओल्ड बाइपास पर टायर की दुकान में हुई चोरीसंवाददाता, पटनाकंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर रामकृष्ण प्लाजा मार्केट स्थित लक्ष्मी टायर हाउस में शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच लाख नकद की चोरी कर ली. ये पैसे गल्ले में रखे हुए थे. हालांकि दुकान के अंदर रखे सामान चोर अपने साथ नहीं ले गये. शनिवार की सुबह दुकान मालिक संजय कुमार को घटना की जानकारी मिली. चोरों ने ताला नहीं टूटने पर शटर की कुंडी ही तोड़ दी थी. चोरों ने पहले ताले को भी ईंट की मदद से तोड़ने का प्रयास किया था. सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दुकानदार के मुताबिक उनकी ट्रांसपोर्ट नगर व पहाड़ी पर और भी दो टायर की दुकानें हैं. शुक्रवार को उन सभी दुकानों के कलेक्शन का पैसा वहां रखा था, जिसे चोर अपने साथ ले गये. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि चोरों ने दुकान से सामान गायब किया है नहीं. स्टॉक का मिलान किया जा रहा है.रात्रि गश्ती की खुली पोलओल्ड बाइपास पर हुई चोरी की इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल दी. संजय कुमार की दुकान कंकड़बाग ओल्ड बाइपास पर सड़क किनारे ही है. वहां से रात भर वाहनों व लोगों का आवागमन लगा रहता है. इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दिया और पुलिस की गश्ती टीम को भनक तक नहीं लग सकी.
BREAKING NEWS
पांच लाख नकद ले उड़े चोर
ताला नहीं टूटा तो शटर की कुंडी ही तोड़ डाली – कंकड़बाग स्थित ओल्ड बाइपास पर टायर की दुकान में हुई चोरीसंवाददाता, पटनाकंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर रामकृष्ण प्लाजा मार्केट स्थित लक्ष्मी टायर हाउस में शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच लाख नकद की चोरी कर ली. ये पैसे गल्ले में रखे हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement