पटना: मंगलवार को कंकड़बाग के मुन्नाचक व जयप्रकाश नगर मोहल्ले में दिन भर बिजली गुल रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह दस बजे गायब हुई बिजली देर शाम तक नहीं आयी. स्थानीय अभियंताओं ने बताया कि मुन्नाचक के पश्चिम एक ट्रांसफॉर्मर से जुड़े 11 केवी के पुराने तार को बदल कर उसकी जगह नया तार लगाया जा रहा था. रिकंडक्टिंग कार्य को लेकर ही थोड़ी दिक्कत हुई. अभियंताओं ने बताया कि देर शाम काम खत्म कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
उधर, फुलवारीशरीफ सहित आसपास के मोहल्ले में बिजली आपूर्ति करनेवाला खगौल वन पावर सब स्टेशन मंगलवार को गड़बड़ हो गया. इसके पांच एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से इनसे जुड़े मोहल्लों में अंधेरा पसर गया है.
वहीं दूसरी ओर फुलवारी पीएसएस भी दो घंटे ब्रेकडाउन में रहा. वहीं पटना सिटी में गायघाट विद्युत कार्यालय के तहत गायघाट व त्रिपोलिया फीडर को बंद कर रख-रखाव कार्य किया गया. इधर पावर सब स्टेशन मीना बाजार व मंगल तालाब की बिजली आपूर्ति मेंटेनेंस कार्य के लिए बाधित रही. बिजली संकट की वजह से पानी के लिए हाहाकार मच गया और दुर्गा पूजा में लोग परेशान रहे.