विस चुनाव में वाम दल ही मुख्य विकल्प होगाबढ़ते अपराध और भाजपा के धन बल का खुलासा जनता के बीच करे माकपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर वृंदा करात ने पार्टी नेातओं के साथ किया विमर्श संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव में वाम दल मुख्य विकल्प के रूप में सामने आयेगा. यह दावा किया माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने. उन्होंने माकपा समेत अन्य वाम दलों के सभी कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया. पटना में स्टेट कमेटी की बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार देगी, इस पर भी चर्चा की. बैठक में उन्होंने कहा कि माकपा 23 जुलाई की वाम दलों की संयुक्त बैठक में उम्मीदवारों की दावेदारी पेश करेगी, इसके लिए उन्होंने स्टेट कमेटी को अभी से ही तैयारी करने को कहा है. माकपा इस बार कम-से-कम 65 से 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करना चाह रही है. 2010 के विधानसभा चुनाव में माकपा ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये थे, किंतु किसी सीट पर पार्टी को जीत मयस्सर नहीं हुई थी. इस बार माकपा को संयुक्त वाम गंठबंधन के तहत अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने बिहार माकपा के नेताओं को बिहार में बढ़ रहे अपराध और भाजपा द्व्रारा भारी पैमाने पर किये जा रहे धन बल के इस्तेमाल का खुलासा जनता के बीच करने का टास्क दिया. दरभंगा रैली में जाने के पूर्व उन्होंने माकपा सचिव अवधेश कुमार और सर्वोदय शर्मा सहित अन्य नेताओं से बिहार में वाम दलों की स्थिति पर चर्चा की.
BREAKING NEWS
राजपाट : विस चुनाव में 90 उम्मीदवार उतारेगी माकपा : वृंदा करात
विस चुनाव में वाम दल ही मुख्य विकल्प होगाबढ़ते अपराध और भाजपा के धन बल का खुलासा जनता के बीच करे माकपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर वृंदा करात ने पार्टी नेातओं के साथ किया विमर्श संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव में वाम दल मुख्य विकल्प के रूप में सामने आयेगा. यह दावा किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement