हालांकि यह 16 जुलाई को ही पता चलेगा कि मेयर अपने पद पर बने रहेंगे या फिर मेयर पद पर कोई दूसरा पार्षद काबिज होगा. विपक्षी गुट दावा कर रहे हैं कि मेयर के विरोध में 50 से अधिक पार्षद बैठक में शामिल होंगे.वहीं, मेयर गुट के पार्षद कहते हैं कि विपक्ष 50 पार्षदों की दावा क्यों कर रहे हैं,उन्हें तो 71 पार्षदों का दावा करना चाहिए.
Advertisement
मेयर के भविष्य का फैसला कल, अपने-अपने वोट जोड़ रहा है पक्ष और विपक्ष
पटना: मेयर अफजल इमाम के भविष्य का फैसला गुरुवार को होगा. विपक्षी पार्षद द्वारा उनके खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 16 जुलाई को होने वाली बैठक से पहले दोनों पक्षों की तरफ से मंथन का दौर जारी है. मंगलवार को मेयर गुट व विपक्षी गुट अपने-अपने स्तर से दिन भर बैठक करते रहे. बैठक […]
पटना: मेयर अफजल इमाम के भविष्य का फैसला गुरुवार को होगा. विपक्षी पार्षद द्वारा उनके खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 16 जुलाई को होने वाली बैठक से पहले दोनों पक्षों की तरफ से मंथन का दौर जारी है. मंगलवार को मेयर गुट व विपक्षी गुट अपने-अपने स्तर से दिन भर बैठक करते रहे. बैठक के माध्यम से दोनों गुट के नेताओं ने अधिक से अधिक पार्षदों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की.
आखिरी दिन गिन रहे मेयर
मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम के सात बजे तक विपक्षी पार्षदों की बैठक पूर्व डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू के कार्यालय में चलती रही. विनय कुमार पप्पू ने बताया कि मेयर के खिलाफ पार्षदों में असंतोष है. इससे साफ है कि मेयर अब अपनी आखिरी दिन गिन रहे हैं और बुधवार को आखिरी दिन होगा. बैठक में उपस्थित पार्षद मेयर गुट के पार्षदों से भी संपर्क कर रहे थे. डिप्टी मेयर रूप नारायण के नेतृत्व में सात-आठ पार्षद शिमला भ्रमण कर रहे हैं, जो 16 जुलाई की सुबह पहुंचेंगे.
बहुमत से होती है जीत
मेयर गुट के पार्षद बैठक करने के बजाय पार्षदों से संपर्क करते रहे. मंगलवार को मेयर अफजल इमाम अपने कार्यालय नहीं आये, लेकिन एक-दो समर्थक पार्षदों के घर पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव की बैठक पर चर्चा की. मेयर समर्थक वार्ड पार्षद आभा लता, पिंकी कुमारी, संजीव कुमार और मनोज जायसवाल कहते हैं कि जीत-हार का फैसला बहुमत के आधार पर तय होता है और बहुमत फ्लोर पर तय होगा. हम बेचैन नहीं हैं,लेकिन विपक्ष बेचैन होकर जनता की समस्या छोड़ बाहर घूम रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement