लाइफ रिपोर्टर @ पटना रिमझिम रिमझिम बारिश के फुहारों के साथ फेयरवेल का मजा दोगुना हो गया. भींग कर ही सही लेकिन कॉलेज जाना बेहद जरूरी रहा. शनिवार को मौका भी बड़ा खास रहा, कॉलेज का अंतिम सफर क्यों न थोड़ा कष्ट ही से जाये. वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की बीएड छात्राओं ने शनिवार को फेयरवेल मनाया. विदाई की बेला, लेकिन फिर भी खुशियों में डूबी छात्राएं. यारों दोस्ती बड़ी ही हंसी है…,कल हम रहे या न रहे याद आयेंगे ये पल… आदि गानों से गुलजार रहा वीमेंस बीएड ट्रेनिंग कॉलेज. शनिवार को बीएड ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राएं काफी उत्साहित दिखी. किसी की आंख हुई नम तो कोई अपने कैमरे में पल को समेट रहा. कहीं सेल्फी हो जाएं तो कहीं एक आखिरी ग्रुप फोटो हो जाये. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में ‘स्नेह सुमन की पुष्पांजली से स्वागत है आपका’ गाने से वेलकम शॉग किया गया. वहीं रश्मि कुमारी ने कथक डांस पेश किया. इस दौरान पुनम एवं तनवी ने अपना अनुभव शेयर किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय कुलपति वाइसी सिम्हाद्री, कॉलेज प्राचार्य डॉ जेसी मोदी, डॉ शशि प्रभा आदि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिसर में आयोजित रक्त दान में विजयी 9 छात्राओं को, कुलपति वाइसी सिम्हाद्री के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया.इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.हहिि
BREAKING NEWS
फेयरवेल में छात्राओं ने दिखाया जलवा
लाइफ रिपोर्टर @ पटना रिमझिम रिमझिम बारिश के फुहारों के साथ फेयरवेल का मजा दोगुना हो गया. भींग कर ही सही लेकिन कॉलेज जाना बेहद जरूरी रहा. शनिवार को मौका भी बड़ा खास रहा, कॉलेज का अंतिम सफर क्यों न थोड़ा कष्ट ही से जाये. वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की बीएड छात्राओं ने शनिवार को फेयरवेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement