28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वेश्वरैया भवन के गेट को किया बंद, लगा जाम

– पीएचइडी कर्मचारियों का आंदोलन, नारेबाजीसंवाददाता,पटना पीएचइडी कर्मियों ने मांगों को अनसुनी होते देख सोमवार को आंदोलन शुरू कर दिया. जिलों से आये लगभग एक हजार कर्मचारियों ने नियमित करने व वेतनमान समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर विश्वेश्वरैया भवन स्थित मंत्री व प्रधान सचिव कार्यालय के सभी गेटों को जाम कर दिया और नारेबाजी […]

– पीएचइडी कर्मचारियों का आंदोलन, नारेबाजीसंवाददाता,पटना पीएचइडी कर्मियों ने मांगों को अनसुनी होते देख सोमवार को आंदोलन शुरू कर दिया. जिलों से आये लगभग एक हजार कर्मचारियों ने नियमित करने व वेतनमान समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर विश्वेश्वरैया भवन स्थित मंत्री व प्रधान सचिव कार्यालय के सभी गेटों को जाम कर दिया और नारेबाजी की. इस कारण सुबह आधा घंटा से अधिक समय तक बेली रोड पर यातायात बाधित रहा. कर्मचारियों का कहना था कि मंत्री परिषद व वित्त विभाग के आदेश के बाद भी दैनिक कर्मियों को स्थायी नहीं किया गया है. 18 मई को राज्यस्तरीय प्रदर्शन करने पर प्रधान सचिव से वार्ता हुई थी. शीघ्र समाधान का आश्वासन मिला था, लेकिन बार-बार आग्रह के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थायीकरण व वेतनमान निर्धारण पर बनी बात . जब हंगामा काफी बढ़ गया, तो दोपहर तीन बजे प्रधान सचिव शिशिर कुमार ने संघ के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया. नेताओं के मुताबिक वार्ता सकारात्मक रही और उन्हें प्रधान सचिव ने 25 वर्षों से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने और एकरूपता के आधार पर वेतनमान निर्धारण और एसीपी देने का आश्वासन दिया. महासचिव दीनानाथ सिंह ने बताया कि प्रधान सचिव ने मांगों को तुरंत पूरा करने की बात कही है. साथ ही बाकी मांगों के प्रति भी सकारात्मक रिस्पांस दिया है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेंद्र पांडे,रामायण सिंह,महासचिव दीनानाथ सिंह और सहायक महासचिव प्रभंज सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें