एक दर्जन अज्ञात अपराधियों को भी बनाया गया है अभियुक्त संवाददाता, पटना रामकृष्णा नगर के शिवनगर स्थित लॉज में बम बरामदगी के मामले में आठ नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पीएलएफआइ के प्रमुख दिनेश गोप (झारखंड, सिमडेगा), गणेश शंकर (चिकसौरा), अवधेश उर्फ चुहवा (चिकसौरा), सोनू (थरथरी नालंदा) व छोटू उर्फ धर्मपाल (सकसोहरा, नालंदा), आशीष (नालंदा), मुकेश गोप (रांची) व कुंदन (नालंदा) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गणेश शंकर व अवधेश उर्फ चुहवा सहोदर भाई है. ये दोनों पीएलएफआइ संगठन में नंबर दो के नेता हैं और संगठन के प्रमुख दिनेश गोप के इशारे पर पटना में संगठन को स्थापित करने व रंगदारी की रकम वसूलने की नीयत से बमों का विस्फोट कर दहशत फैलाना चाहते थे. फिलहाल नामजद अभियुक्तों में चुहवा व कुंदन जेल में बंद हैं. इन दोनों को पुलिस ने 30 मार्च को बहादुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम विस्फोट व बमों की बरामदगी के बाद पकड़ लिया था. यह प्राथमिकी रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है. मामले का अनुसंधान सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद करेंगे. इन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा व विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि आठ नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ रामकृष्णा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
पीएलएफआइ प्रमुख समेत आठ नामजद पर प्राथमिकी
एक दर्जन अज्ञात अपराधियों को भी बनाया गया है अभियुक्त संवाददाता, पटना रामकृष्णा नगर के शिवनगर स्थित लॉज में बम बरामदगी के मामले में आठ नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पीएलएफआइ के प्रमुख दिनेश गोप (झारखंड, सिमडेगा), गणेश शंकर (चिकसौरा), अवधेश उर्फ चुहवा (चिकसौरा), सोनू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement