पटना : लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में पहली बार राजद की अहम बैठक हुई. सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष शामिल हुए. लगभग चार घंटे तक चली बैठक में सभी प्रमुख नेताओं ने अपने विचार रखे.
नेताओं ने पार्टी में चट्टानी एकता की बात दोहरायी. लालू प्रसाद के संदेश को जन–जन तक पहुंचाने और विपक्ष को धराशायी करने की बात कही. नेतृत्व को लेकर किसी में मतभेद नहीं दिखा और सबों ने लालू प्रसाद को नेता मानते हुए उनकी अनुपस्थिति में राबड़ी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यक्रम को जारी रखने का संकल्प दोहराया.
राजद सांसद जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में हैं, लेकिन उनके सिद्धांत, आदर्श तो बाहर हैं. पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने में हमें कौन रोक सकता है. राजद में लीडरशिप का कोई मामला नहीं है. लालू जी नेता हैं और रहेंगे. ऊपर में कोई वैकेंसी नहीं है. राजद में चट्टानी एकता है.
इस परिस्थिति में हमें एकजुट रहना है. विपक्ष की साजिश को जनता के बीच ले जाना है. हमें आम लोगों को बताना होगा कि हमारे नेता को फंसाया गया है. हम अपने ही कारणों से हारते हैं. पहली प्राथमिकता पार्टी का मजबूत करने की रखनी चाहिए. पार्टी के कार्यक्रम को आगे बढ़ायें. प्रखंड से लेकर पंचायत तक कार्यक्रम चलायें. संगठन को मजबूत करें. चुनाव नजदीक है.
हमें अपनी एकता को बरकरार रखते हुए जनता को बताना है कि राजद अटूट है. सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि विरोधियों का कोई तिकड़म हम नहीं चलने देंगे. लालू जी बाहर आयेंगे और लोकसभा का चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में राजद लड़ेगा. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में राजद का एक–एक कार्यकर्ता लालू है.
हम गांव–गांव जाकर जनता को बतायेंगे कि जदयू–भाजपा ने साजिश कर हमारे नेता को फंसाया है. विस में राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि यह दुख की घड़ी है, संकट की नहीं. गांव–गांव कार्यकर्ता घूमें. कत्ल करनेवाले नरेंद्र मोदी को जवाब देना है. प्रमंडलवार रैली होगी.
राबड़ी इसमें शामिल होंगी. मुसलमान राजद के साथ है. लालू–राबड़ी हमें छोड़ सकते हैं, हम राजद को नहीं. अगर नेता को तकलीफ हो, तो कार्यक्रम में और तेजी लानी चाहिए. हम एक दिन कामयाब होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने कहा कि लालू–राबड़ी नेता हैं. तेज प्रताप व तेजस्वी पार्टी के भविष्य हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मो तस्लीमुद्दीन ने कहा कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एए फातमी ने कहा कि जब–जब हमारे नेता पर जुल्म हुआ है, हमारी ताकत बढ़ी है. पूर्व सांसद रामदेव भंडारी ने कहा कि हम मायूस हैं, निराश नहीं हैं. लालू के प्रतीक के रूप में राबड़ी नेतृत्व करेंगी. पूर्व मंत्री इलियास हुसैन ने कहा कि लालू दर्शन का नाम है और यह कभी भी समाप्त नहीं हो सकता. चाहे वे जेल में रहें या बाहर. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि पार्टी के सभी नेता–कार्यकर्ता क्षेत्र की ओर कूच कर जायें.
बैठक में पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुप्ता, विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री वीणा शाही, विधायक सम्राट चौधरी, भाई वीरेंद्र, सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि ने भी विचार रखे.