— स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति संबंधित आदेश में किया संशोधन — पीएमसीएच प्रशासन ने हर विभाग में तैनात डॉक्टरों की लिस्ट भेजी संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति संबंधित आदेश में संशोधन करते हुए मेडिकल कॉलेजों को इससे अलग कर दिया है. मंगलवार को भेजे गये आदेश में विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्देश सभी (आठ) मेडिकल कॉलेजों में लागू नहीं होगा. हालांकि बाकी जगहों पर प्रतिनियुक्त डॉक्टरों को उनकी जगह पर बुलाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. विभाग के निर्देश से पीएमसीएच प्रशासन राहत महसूस कर रहा है. स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने शुक्रवार को आदेश निकाला था,जिसमें मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिनियुक्त कुछ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की बात कही गयी थी. इसके बाद पीएमसीएच प्रशासन ने सोमवार को हर विभाग में तैनात डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की सूची बना कर विभाग को भेजी थी. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इन्हें हटाने से अस्पताल चलाने में परेशानी होगी. कोट प्रतिनियुक्ति रद्द करने से अस्पताल का काम बाधित होने की आशंका बढ़ गयी थी. इस कारण विभाग को पत्र लिख तत्काल व्यवस्था से अवगत कराया गया था,जिसके बाद विभाग ने निर्देश से मेडिकल कॉलेजों को अलग रखा है. जिसकी एक कॉपी हमारे कार्यालय में भी पहुंच गयी है. डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक,पीएमसीएच
BREAKING NEWS
मेडिकल कॉलेजों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात डॉक्टर बने रहेंगे
— स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति संबंधित आदेश में किया संशोधन — पीएमसीएच प्रशासन ने हर विभाग में तैनात डॉक्टरों की लिस्ट भेजी संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति संबंधित आदेश में संशोधन करते हुए मेडिकल कॉलेजों को इससे अलग कर दिया है. मंगलवार को भेजे गये आदेश में विभाग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement