31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाले में भाजपा खेल रही खूनी खेल : संजय सिंह

संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में भाजपा खूनी खेल खेल रही है. भाजपा नेता सुशील मोदी को यह नजर नहीं आ रहा है. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े धान घोटाला हुआ वह भी नजर नहीं आ रहा है. इन घोटालों पर खुद […]

संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में भाजपा खूनी खेल खेल रही है. भाजपा नेता सुशील मोदी को यह नजर नहीं आ रहा है. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े धान घोटाला हुआ वह भी नजर नहीं आ रहा है. इन घोटालों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मौन धानण कर लिया है. उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले से जुड़े 40 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. व्यापम घोटाले में 55 केस, 2,530 आरोपियों और 1,980 गिरफ्तारियों के साथ इसे खूनी घोटाला कहा जाये वही ठीक होगा. इस घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान उनके संवेदहीनता को दर्शाता है. इस घोटाला से सबसे पहले परदा तब उठा जब सात जुलाई 2013 को मध्य प्रदेश के इंदौर में पीएमटी की प्रवेश परीक्षा में कुछ छात्र फर्जी नाम से परीक्षा देते पकड़े गये थे. इस घोटाले से जुड़े लोगों की मौत लगातार हो रही है. इसमें एक पत्रकार की भी मौत हो गयी और प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर निकल गये. सुशील मोदी को इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग करनी चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर 36 हजार करोड़ रुपये के धान घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे और मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. इस घोटाले में सिर्फ रमण सिंह ही शामिल नहीं हैं बल्कि उनकी पत्नी, उनकी साली और उनके रसोइया तक का नाम भी शामिल है. धान की फसल की तैयारी से लेकर उसकी बिक्री तक में घोटाला हुआ है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिली एक डायरी से खुलासा हुआ है कि घोटाले में मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लोग के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें