पटना: किसानों को सूखे से राहत दिलाने के लिए लघु जल संसाधन विभाग छह जिले में छोटी-बड़ी 32 योजनाएं चल रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में इन योजनाओं को पूरा कर लेना है. पांच करोड़ 63 लाख 85 हजार रुपये की इन योजनाओं से आहर-पइन की मरम्मत करनी है.
हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बहाल की जायेगी. विभागीय अधिकारियों के अनुसार बीते वर्षो में ही परंपरागत सिंचाई स्नेतों को फिर से जीवित करने का निर्णय लिया गया. आकलन में पाया गया कि कई जिले में आहर-पइन व छोटे तालाब हैं, पर वह अभी मृतप्राय हो चुके हैं. लघु जल संसाधन विभाग ने इन स्नेतों को फिर से सक्रिय करने का निर्णय लिया. सबसे अधिक योजनाएं नालंदा जिले में चिह्न्ति की गयीं.
21 योजनाओं के लिए तीन करोड़ 69 लाख 38 हजार रुपये से काम शुरू हो चुका है. अन्य जिलों में भी काम चल रहा है. मुख्यालय ने राशि जारी कर दी है. विभाग ने राशि जारी करने के साथ जिला प्रमंडल को यह भी कहा कि वे हर महीने कार्य की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. अविलंब काम पूरा हो, इसके लिए काम करनेवाली एजेंसी के साथ लगातार समन्वय कायम रखा जाये.