24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सप्ताह सीएम को रिपोर्ट, नियोजित शिक्षकों को मेडिकल भत्ता भी

पटना: राज्य के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतनमान व सेवा शर्तो के लिए गठित वेतनमान कमेटी अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमेटी की अनुशंसाओं की घोषणा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने सरकार के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के जारी […]

पटना: राज्य के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतनमान व सेवा शर्तो के लिए गठित वेतनमान कमेटी अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमेटी की अनुशंसाओं की घोषणा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने सरकार के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के जारी होनेवाले रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगे.
वेतनमान कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने के बाद शिक्षा विभाग से शिक्षक संगठनों की इस पर बातचीत करवायी. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के बाद कमेटी अपनी अनुशंसा में कुछ संशोधन भी कर रही है. कमेटी ने पहले तय किया था कि 5200-20200 के वेतनमान के साथ 2000, 2200 और 2400 का ग्रेड पे देगी, लेकिन शिक्षक संगठनों की आपत्ति के बाद कमेटी इसे बढ़ा कर 2000, 2400 और 2800 ग्रेड पे करने जा रही है.

क्लास एक से पांच तक के शिक्षकों को वेतनमान के अलावा 2000 का ग्रेड पे व 113 प्रतिशत डीए हर महीने मिलेगा. वहीं, क्लास छह से 10 तक के शिक्षकों को वेतनमान व डीए के अलावा 2400 का ग्रेड पे और क्लास 11-12 के शिक्षकों को 2800 का ग्रेड पे मिल सकेगा. कमेटी ने वर्तमान में अपने प्रस्ताव में नियोजित शिक्षकों को होम रेंट एलाउंस (एचआरए) और मेडिकल एलाउंस देने का प्रावधान नहीं किया है. लेकिन, सूत्रों की मानें, तो वेतनमान कमेटी के अध्यक्ष सह मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ शिक्षक संगठनों की एक बैठक होनी है. यह बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है. इसमें शिक्षक संगठन एचआरए व मेडिकल एलाउंस के लिए दबाव बनायेंगे, तो कमेटी मेडिकल एलाउंस देने को राजी भी हो सकती है. इसके बाद कमेटी अगले सप्ताह ही नियोजित शिक्षकों के वेतनमान व सेवाशर्तो के लिए अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री को दे देगी. इसके बाद इसे कैबिनेट में लाया जायेगा और मंजूरी मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों को एक जुलाई से नया वेतनमान दिया जायेगा.

ट्रेंड वेतनमान वाले शिक्षकों को ही वेतनमान के साथ ग्रेड पे मिलेगा. अनट्रेंड शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा. अनट्रेंड शिक्षकों को वर्तमान में मिल रही राशि में 20 प्रतिशत इंक्रिमेंट जोड़ कर दे दिया जायेगा. शिक्षकों को साल में दो बार डीए बढ़ोतरी और तीन प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा 2006 व 2008 नियमावली से बहाल शिक्षकों को दो इंक्रिमेंट और 2010 नियमावली से बहाल शिक्षकों को एक इंक्रिमेंट का लाभ नया वेतनमान के साथ ही दिया जायेगा.
नियोजित शिक्षक संभावित वेतन
अनट्रेंड पंचायत 11,076
ट्रेंड पंचायत 15,336
अनट्रेंड प्रखंड 12,600
ट्रेंड प्रखंड 16,188
हाइ स्कूल में अनट्रेंड 12,600
हाइ स्कूल में ट्रेंड 16,188
प्लस टू स्कूल के अनट्रेंड 13,800
प्लस टू स्कूल के ट्रेंड 17,040
प्राथमिक : 5200-20,200 वेतनमान, 2000 ग्रेड पे, 113%डीए
माध्यमिक : 5200-20,200 वेतनमान, 2400 ग्रेड पे, 113% डीए
+2 : 5200-20,200 वेतनमान, 2800 ग्रेड पे, 113%डीए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें