17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सदर और सिटी अनुमंडल में भी पड़ेंगे वोट

पटना: पटना जिले में 25 बूथ पर सात जुलाई को विधान परिषद के चुनाव होंगे. सभी 23 प्रखंड मुख्यालय के अलावा पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल पर बूथ बनाया गया है. जिस पर सुबह आठ बजे से वोट पड़ना शुरू हो जायेगा जो शाम चार बजे तक चलेगा. विप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी […]

पटना: पटना जिले में 25 बूथ पर सात जुलाई को विधान परिषद के चुनाव होंगे. सभी 23 प्रखंड मुख्यालय के अलावा पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल पर बूथ बनाया गया है. जिस पर सुबह आठ बजे से वोट पड़ना शुरू हो जायेगा जो शाम चार बजे तक चलेगा. विप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है.

मतपत्र छप चुका है, बैलेट बॉक्स भी तैयार है. बूथों की वीडियोग्राफी की तैयारी भी पूरी हो गयी है. 10 जुलाई को बांकीपुर गल्र्स स्कूल में सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. इधर उम्मीदवार लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं, जन प्रतिनिधियों को अपनी ओर लुभाने की तैयारी भी जारी है.

ब्लॉक से अनुमंडल तक रहेगी निगरानी : चुनाव के दिन यानी सात जुलाई को ब्लॉक स्तर से लेकर सब डिवीजन लेवल तक पदाधिकारियों की निगरानी रहेगी.

हरेक दो अनुमंडल पर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त रहेंगे. जो एडीएम स्तर के अधिकारी होंगे. अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और एसडीपीओ जोनल अफसर होंगे. दो से तीन ब्लॉक पर एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. सभी बीडीओ पीठासीन पदाधिकारी रहेंगे और सीओ स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे. चुनाव को लेकर 24 जून से ही धारा 144 लागू कर दी गयी है. 1983 बैच के आइएएस सुनील कुमार विप चुनावों को लेकर बतौर आब्जर्वर निगरानी करेंगे. वे दिन भर भ्रमणशील रहेंगे.

मैदान में हैं छह उम्मीदवार : पटना जिले में विधान परिषद की एक सीट पर छह उम्मीदवारों के बीच चुनावी टक्कर होगी. जिन उम्मीदवारों के बीच लड़ाई होगी उसमें रीत लाल राय, राम शंकर सिंह यादव और राघवेंद्र नारायण सिंह निर्दलीय, जेडी यू से बाल्मिकी सिंह और सीपीआइ एमएल से गोपाल रविदास सहित भाजपा से भोला सिंह शामिल हैं. कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें से टिंकू यादव ने नाम वापस ले लिया था और विक्की कुमार की उम्मीदवारी रद कर दी गयी थी. इसके बाद छह ही चुनावी मैदान में रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें