Advertisement
राजद का न्यूक्लियस से आम जन तक का अभियान शुरू
पटना : राजद ने मिशन 2015 की तैयारी अपने अंदाज में आरंभ कर दी है. राजद समाज के न्यूक्लियस पावर से संपर्क करने के बाद आम जनता के पास तक पहुंचेगी. विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में उसने समाज के न्यूक्लियस (निचली पंचायत के जीते-हारे प्रतिनिधि) लोगों से सघन संपर्क […]
पटना : राजद ने मिशन 2015 की तैयारी अपने अंदाज में आरंभ कर दी है. राजद समाज के न्यूक्लियस पावर से संपर्क करने के बाद आम जनता के पास तक पहुंचेगी.
विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में उसने समाज के न्यूक्लियस (निचली पंचायत के जीते-हारे प्रतिनिधि) लोगों से सघन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश के बाद पार्टी के सभी जिलों की प्रथम पंक्ति के नेता मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य व नगर निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं.
राजद के प्रमंडलीय बैठक के बाद पार्टी के नेता इस अभियान में जुट गये हैं. पहला लक्ष्य है विधान परिषद की 24 सीटों पर गंठबंधन के प्रतिनिधियों को विजयी बनाना है. पहले चरण में करीब पांच लाख से अधिक पंचायत के जीते व पराजित मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद के सदस्यों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. इसके बाद सीधे जनता के साथ संवाद स्थापित किया जायेगा. राजद प्रमुख लालू प्रसाद का जिलावार कार्यक्रमों की तैयारी आरंभ हो गयी है. इसके बाद विधानसभा वार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.
विधान परिषद चुनाव में पांच लाख से अधिक जनप्रतिनिधियों से किया जायेगा संपर्क
मुखिया व पंचों तक पहुंच रहे राजद नेता
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे इसी सिलसिले में सीतामढ़ी जिले का दौरा कर रहे हैं. जदयू व भाजपा द्वारा चलाये जा रहे संपर्क अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि राजद भी इसमें पीछे नहीं है. सबकी अपनी-अपनी आइडियोलॉजी है.
राजद के नेता सभी विजयी व हारे हुए पंचायत के प्रतिनिधियों से संपर्क तो कर ही रहे हैं साथ ही रमजान के महीने में राजद नेता अपने सभी अल्पसंख्यक भाइयों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं. इफ्तार पार्टियों का आयोजन हो रहा है. अल्पसंख्यकों के बीच राजद का विशेष संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. राजद मिशन 2015 के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजद का जनाधार व्यापक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement