36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवक बन कर मालिक के घर-घर जाकर दस्तक दी

फुलवारीशरीफ : जदयू के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को फुलवारीशरीफ के रानीपुर और हारूण नगर में स्थानीय विधायक सह खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने लोगों के घर- घर जाकर दरवाजे खटखटाये. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्यो का हवाला देकर फिर एक बार नीतीश […]

फुलवारीशरीफ : जदयू के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को फुलवारीशरीफ के रानीपुर और हारूण नगर में स्थानीय विधायक सह खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने लोगों के घर- घर जाकर दरवाजे खटखटाये. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्यो का हवाला देकर फिर एक बार नीतीश सरकार बानने के लिए जनता का समर्थन और सहयोग मांगा.
मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास को विश्व के मानचित्र पर लानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में बिहार के गांव-गांव में हो रहे विकास को जनता के सामने रख रहे हैं. नीतीश कुमार के दस वर्षो के विकास कार्यो की मजदूरी के बदले फिर एक बार नीतीश सरकार बनाने के लिए आम जनता से सहमति लेने आये है.
उन्होंने कहा की लोकतंत्र में जनता मालिक होती है . अब सेवक अपने मालिक से अपने कार्यो के बदले में एक बार फिर सरकार बनाने और जो विकास कार्य छूटे हुए हैं उन्हें पूरा करने का एक अवसर मांगने आया है. वे हारुण नगर सेक्टर टू में अल्पसंख्यक समुदाय के घर-घर गये और सहयोग मांगा. इससे पूर्व श्याम रजक जब सुबह दस बजे अपने काफिले के साथ पहुंचे और सीधे लोगों के दरवाजे पर दस्तक देने लगे.
वे नीतीश कुमार की सरकार में विकास कार्यो से संतुष्ट होने के बारे में जनता की राय पूछते . कई जगह लोगों ने उन्हें स्थानीय सस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद इजाजत लेकर श्याम रजक अपने हाथों से सीएम की तसवीरवाली स्टिकर को लोगों के दरवाजे पर चिपका देते. मौके पर जदयू के महासचिव अफताब आलम, गुड्डू रजक, पप्पू खान, भीमसेन यादव, राम बरन यादव, महेश यादव, भीम पंडित आदि मौजूद थे.
इधर, प्रखंड के हिंदुनी गांव में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पासवान घर -घर गये . साथ में राम प्रवेश चंद्रवंशी, लाल बाबू पंडित ,चंदेश्वर ठाकुर ,पवन कुमार ,कामता सिंह ,अजय पासवान ,राकेश अदि थे.
नगर के बौली मुहल्ला में फजल इमाम ने घर- घर दस्तक अभियान चलाया. मौके पर डॉ हसन इमाम ,किशोर कुमार आदि मौजूद थे.
मोकामा. जदयू के कार्यक्रम घर-घर दस्तक, हर घर दस्तक की शुरुआत मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में गुरुवार को हुई. गोसांईं गांव में पंचायत महासचिव सुबोध कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों में दस्तक दी. धनकडोभ पंचायत में मुखिया धर्मराज प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया. मौके पर विश्वजीत, नंदू, मनोज, राजेश, प्रणव आदि मौजूद थे.
खगौल. नगर मंडल अध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को जदयू ने मोती चौक पर चौपाल लगाया. श्री यादव ने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की धारा बह रही है़ उन्होंने बताया कि नगर के 10 घर के लोगों के बीच जाकर नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यो का संदेश दिया जायेगा.
मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी हाट वैश्य धर्मशाला में गुरुवार को जदयू का घर- घर दस्तक कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी व प्रखंड जदयू अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया.
फतुहा. प्रखंड के सोनारू गांव में युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में हर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर नीतीश कुमार की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की
दनियावां. प्रखंड के सभी छह पंचायतों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घर-घर दस्तक दी.मौके पर जदयू प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बिशन सिंह बिट्ट, दिनेश, संत कुमार, शशिकांत दिवाकर मौजूद थे.
मसौढ़ी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे घर-घर दस्तक अभियान के तहत गुरुवार को मसौढ़ी और धनरूआ में विधायक अरुण मांझी और जदयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरुआत की. मौके पर जदयू नेता प्रमोद सिंह, चंद्रमोहन पटेल, पलटन सिंह, नसरीन बानों आदि थे.
पालीगंज : जदयू द्वारा प्रस्तावित हर घर दस्तक अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चंद्रवंशी नगर के घरों में जाकर सरकार के किये गये कार्यो की जानकारी दी. वहीं लोगों से पूछा की सरकार से लोगों की क्या अपेक्षाएं है. ग्रामीणों की सहमति से उनके दरवाजे पर आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार का परचा साटा गया. अभियान में पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, उपप्रमुख श्वेता विश्वास, मो शाहीद आदि मौजूद थे.
बख्तियारपुर : हर घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को जदयू कार्यकर्ता नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर छह व नौ में पहुंचे. प्रत्येक कार्यकर्ता दोनों वार्डो के 10-10 घरों में दस्तक दी. इस अभियान में प्रदेश जदयू किसान सेल के सचिव रणजीत कुमार, नगर अध्यक्ष राज कुमार राजू, दिलीप गुप्ता, सिद्धेश्वर सिंह, संजय राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें