संवाददाता, पटनाललित मोदी भ्रष्टाचार मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की संलिप्तता को लेकर वाम छात्र संगठनों ने प्रतिवाद मार्च निकाला. इस प्रतिवाद मार्च में ऑल इंडिया डीएसओ, ऑल इंडिया डीवाइओ और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले कई छात्र, युवा एवं महिलाएं शामिल हुए. मार्च गांधी मैदान स्थित भगत सिंह चौक से निकल कर पटना जंकशन गोलंबर तक गया. मार्च में शामिल छात्र-नौजवानों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ नारे लगाये. वो ललित मोदी घोटाला प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे थे. इस मामले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा. पटना गोलंबर पर मार्च सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने कहा कि ललित मोदी प्रकरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे सिंधिया और वरुण गांधी का नाम आने के बाद उन्होंने अब तक अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया. उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवा कर सच्चाई उजागर करने और मंत्रिमंडल से सुषमा स्वराज के तुरंत इस्तीफे की मांग की. सभा को एआइएमएसएस की अनामिका, एआइडीवाइओ के अनिल कुमार चांद, एआइडीएसओ क ी पुष्पा, निकोलाई शर्मा एवं सुमनलता मौर्य आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
वाम छात्र-युवा संगठनों का भाजपा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च
संवाददाता, पटनाललित मोदी भ्रष्टाचार मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की संलिप्तता को लेकर वाम छात्र संगठनों ने प्रतिवाद मार्च निकाला. इस प्रतिवाद मार्च में ऑल इंडिया डीएसओ, ऑल इंडिया डीवाइओ और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले कई छात्र, युवा एवं महिलाएं शामिल हुए. मार्च गांधी मैदान स्थित भगत सिंह चौक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement