रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर व्यवस्था बदलने की मांग की जिसमें बोर्ड ने मंजूरी कर यह आदेश दिया है. जानकारी देते हुए मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि नई व्यवस्था के मुताबिक, ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों को अलग से कोई कवायद नहीं करनी पड़ेगी. आइआरसीटीसी पोर्टल पर जिस खाते से किराये का भुगतान किया है, उसमें रेलवे खुद ब खुद पैसा वापस कर देगी. हालांकि आरक्षण कार्यालय से बनी हुई टिकटों पर गाड़ी के रद्द होने पर वर्तमान नियमों के अनुसार ही पैसे की वापसी होगी.
Advertisement
पांच सप्ताह में गौशाला की जमीन की मांगी रिपोर्ट, अब ट्रेन रद्द होते ही खाते में आयेगा पैसा
पटना: ट्रेन रद्द होने पर ई टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को किराया वापस लेने के लिए अब स्टेशन के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. रेलवे यात्रियों के खाते में सीधे पैसा वापस कर देगा. रेलवे ने इन व्यवस्था को एक जुलाई से लागू कर दिया है. अभी तक कन्फर्म टिकट और आरएसी इ […]
पटना: ट्रेन रद्द होने पर ई टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को किराया वापस लेने के लिए अब स्टेशन के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. रेलवे यात्रियों के खाते में सीधे पैसा वापस कर देगा. रेलवे ने इन व्यवस्था को एक जुलाई से लागू कर दिया है. अभी तक कन्फर्म टिकट और आरएसी इ टिकट धारक यात्री को ट्रेन रद्द होने पर रिफंड के लिए ऑनलाइन टीडीआर फाइल करना पड़ता था. इसके बाद पैसा वापस मिलने में काफी वक्त लगता था.
आनंद विहार के लिए कल से चलेगी नयी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. तीन जुलाई को गाड़ी संख्या 05527/ 05528 स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 05527 स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई को जयनगर से 13 बजे खुलेगी. यह ट्रेन मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05528 आनंद विहार टर्मिनल से 4 जुलाई को 19.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 23.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल मिला कुल 20 कोच होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement