Advertisement
प्रभात इंपैक्ट: खबर छपी तो दर्ज हुई दुष्कर्म की प्राथमिकी
पटना: आखिरकार छह महीने बाद महिला थाने में रागिनी (बदला हुआ नाम) का मामला दर्ज कर लिया गया. महिला थाने ने इस मामले में रेप का केस दर्ज किया है. बुधवार को उसका बयान कराया जायेगा. मामला दर्ज होने के बाद आरोपित युवक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी […]
पटना: आखिरकार छह महीने बाद महिला थाने में रागिनी (बदला हुआ नाम) का मामला दर्ज कर लिया गया. महिला थाने ने इस मामले में रेप का केस दर्ज किया है. बुधवार को उसका बयान कराया जायेगा. मामला दर्ज होने के बाद आरोपित युवक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी.
दरअसल युवती द्वारा रेप का आरोप लगाये जाने पर जिस मामले में महिला थाना उससे प्रुफ मांग रही थी उसी महिला थाने में प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी विकास वैभव ने इस मामले का संज्ञान लिया और उसके आवेदन पर एफआइआर करने का निर्देश दिया. मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे महिला थाने ने एफआइआर दर्ज कर लिया है और उसे बयान के लिए बुधवार को बुलाया है. पुलिस ने इस मामले में 376/34 के तहत एफआइआर दर्ज किया है.
कोर्ट के आदेश को भी दबाया गया
13 जनवरी 2015 को पीड़िता ने कोर्ट में केस फाइल किया. 14 जनवरी 2015 को सिविल कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने आइपीसी की धारा 376 के तहत एफआइआर दर्ज करने को महिला थाना को आदेश दिया. एक महीने बीत जाने के बाद भी महिला थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता फिर कोर्ट पहुंची. फिर कोर्ट ने 27 फरवरी को महिला थाना को रिमाइंडर भेजा. लेकिन फिर भी मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद 4 मई को कोर्ट ने महिला थाना को शोकॉज नोटिस दिया था.
छह माह से चला आ रहा है मामला
मामला नवंबर 2014 का हैं. जेडी वीमेंस कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रही रागिनी की शादी भिखना पहाड़ी निवासी मनीष कुमार से तय हुई थी. शादी 30 जनवरी 2015 को होनी थी. दहेज के नाम पर 4 लाख 25 हजार रुपये भी लड़के वालों ने लिया था. इसके बाद शादी की तैयारी शुरू हो गयी. सारे तैयारी कर ली गयी थी. शादी का कार्ड भी छप गया था. पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच नवंबर में उसे बहला कर मनीष एग्जिबिशन रोड स्थिति अपने ऑफिस में ले गया और उसके साथ ऑफिस ले जाकर उसके साथ रेप किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement