24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहट ::भाजपा गंठबंधन धर्म का नहीं कर रही पालन : नेपीपा

संवाददाता,पटनानेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश इकाई गंठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी एनडीए गंठबंधन का हिस्सा है. भाजपा व नेपीपा के […]

संवाददाता,पटनानेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश इकाई गंठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी एनडीए गंठबंधन का हिस्सा है. भाजपा व नेपीपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर अपनी सहमति दे चुके हैं. इसके बावजूद भाजपा प्रदेश इकाई नेपीपा को नजरअंदाज कर रही है. भाजपा के रवैये से हमलोग हतप्रभ हैं. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में पार्टी योग्य उम्मीदवार के पक्ष में अभियान चलायेगी. उम्मीदवार किसी भी दल का हो, इससे फर्क नहीं पड़ेगा. पार्टी द्वारा 16 अगस्त को दलित, आदिवासी व माइनोरिटी सम्मेलन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होगा. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष पीए संगमा करेंगे. सम्मेलन की तैयारी के लिए गठित तैयारी समिति के संयोजक सचिव अरशद अयूब, एससी/एसटी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अजय पासवान व सचिव माइकल सैमुयल सह संयोजक बनाये गये हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 15 जुलाई से आवेदन लिये जायेंगे. ऐसे पार्टी वोट का बिखराव रोक कर जन आकांक्षा की सरकार बनाना चाहती है. संवाददाता सम्मेलन में तारिणी प्रसाद सिंह, हरेंद्र मिश्रा सहित कई नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें