पटना-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पर भी बाधित रहा. इस बीच वहां पहुंचे डीएम व एसपी समेत अधिकारियों के वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप का सामना पुलिस को करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जम कर लाठियां भांजीं. इससे मची भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गये. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दिन के ढाई बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. तब तक हटिया एक्सप्रेस और बक्सर पैसेंजर ट्रेन फतुहा में ही रुकी रहीं.
Advertisement
डायरेक्टर हत्याकांड : हिलसा में तोड़फोड़, आगजनी, स्कूल रहे बंद आठ घंटे तक ट्रेनें रोकीं
नालंदा में दो छात्रों के शव मिलने के बाद डीपीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक की हुई हत्या को लेकर सोमवार को हिलसा में जम कर तोड़फोड़ व आगजनी हुई. डीएम व एसपी के वाहनों पर पथराव किया गया व पटना-इस्लामपुर रेलखंड पर आठ घंटे तक ट्रेन सेवा ठप रही. इधर पोस्र्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दो […]
नालंदा में दो छात्रों के शव मिलने के बाद डीपीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक की हुई हत्या को लेकर सोमवार को हिलसा में जम कर तोड़फोड़ व आगजनी हुई. डीएम व एसपी के वाहनों पर पथराव किया गया व पटना-इस्लामपुर रेलखंड पर आठ घंटे तक ट्रेन सेवा ठप रही. इधर पोस्र्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दो छात्रों की मौत डूबने से हुई थी.
बिहारशरीफ/हिलसा: सोमवार को देवेंद्र प्रसाद सिंह आवासीय स्कूल (डीपीएस पब्लिक स्कूल) के निदेशक का शव पहुंचते ही हिलसा सुलग उठा. उग्र भीड़ ने जगह-जगह तोड़फोड़ व आगजनी के साथ ही डीएम व एसपी के वाहनों पर पथराव भी किया. निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिंह की हत्या से आक्रोशित लोग सुबह ही सड़क पर उतर आये. करीब आठ घंटे तक हिलसा में उपद्रव होता रहा है. निजी विद्यालय के शिक्षक-कर्मियों से लेकर छात्र तक सड़क पर तोड़फोड़ मचाते रहे. उन्होंने नालंदा पुलिस पर साजिश के तहत निदेशक की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए डीपीएस स्कूल के सामने निदेशक का शव रख कर हिलसा-फतुहा मार्ग को जाम कर दिया और टायर जला कर नारेबाजी की. इसके कारण करीब आठ घंटे तक इस पर यातायात ठप रहा.
आज बंद रहेंगे निजी स्कूल
डायरेक्टर की हत्या के विरोध में राजगीर व हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के कई शिक्षक संस्थान बंद रहे. स्थानीय बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ की बैठक में डीपीएस पब्लिक स्कूल नीरपुर के दो बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की गयी और निदेशक की मौत के मामले की निंदा की गयी. इसके विरोध में 30 जून को निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की गयी. पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने के साथ पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग भी की गयी.
आठ नामजद सहित 1600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में नालंदा के एसपीसिद्धार्थ मोहन जैन ने नालंदा के थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर को लाइन हाजिर कर दिया है. लहेरी के सहायक दारोगा उमेश प्रसाद को नालंदा थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. नालंदा के थानाध्यक्ष के बयान पर आठ नामजद सहित 1600 अज्ञात के खिलाफ नालंदा थाने में कांड संख्या 62/15 दर्ज किया गया है. अनुसंधान की जिम्मेवारी नालंदा के सहायक दारोगा मूलक राज सिंह को सौंपी गयी है. नये थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि नालंदा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. भीड़ को उकसानेवालों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
डीपीएस पब्लिक स्कूल के दोनों छात्रों की डूबने से हुई थी मौत
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया है कि डीपीएस पब्लिक स्कूल के दोनों छात्र रवि और सागर की मौत डूबने से हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि इसमें कोई कारण नहीं मिला है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने इन बातों की पुष्टि की है.
वीडियो फुटेज से आठ की पहचान
पूरी घटना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. एडीजी (विधि-व्यवस्था) सुनील कुमार ने बताया कि निदेशक की पीट-पीट कर हत्या में शामिल आठ लोगों की वीडियो फुटेज से पहचान कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. किसी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस मुख्यालय डीआइजी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. रिपोर्ट मिलने के साथ ही कार्रवाई तेज कर दी जायेगी. खुद डीजीपी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं.
यह घटना बहुत ही दुखदायी है और इसके हर पहलू की गहराई से जांच-पड़ताल चल रही है. इसके लिए डीजीपी पीके ठाकुर को निर्देश दिया गया है. उन्होंने पटना रेंज के डीआइजी शालिन को घटनास्थल पर भेजा है. किसी भी दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement