संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मेदी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में तो सुशासन का राज है. लेकिन, सुशील कुमार मोदी को बताना चाहिये कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंघिया और मध्य प्रदेश के व्यापंम घोटाले के बारे में उनके क्या विचार हैं? उन्होंने कहा कि सुशील मोदी कह रहे हैं कि बिहार में जंगलराज है. जिन लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपनी पार्टी की कमान दे दी है, जिन पर सैंकड़ों लोगो की हत्या के संगीन आरोप हैं. वो कह रहे हैं कि बिहार में जंगलराज है. बिहार में कानून का राज है, यहां सुशासन है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी को मध्य प्रदेश की सरकार के बारे में बोलना चाहिये. वहां व्यापम घोटाले के दो आरोपियों की मौत 24 घंटे के अंदर हो जाती है और भाजपा के मंत्री कहते है कि जो आया है उसे जाना होता है. यह जंगल राज का सबसे बड़ा उदाहरण है. बिहार में यदि अपराधी किसी के नाम पर भय खाते हैं तो उसका नाम है नीतीश कुमार. नीतीश कुमार ने जब बिहार का बागडोर अपने हाथ में लिया था तो उसी समय से अपराधी बिल में घुस गये थे. जो बचे भी थे उसको वो सजा मिली कि जेल से बाहर निकल नहीं पाये. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की शासन प्रणाली है कि जो अपराधी किसी भी स्तर का हो उसपर ट्रायल हुआ है और सजा भी मिली है. इस शासन में अपराधी पाताल में भी शरण लिये रहे तो पुलिस ने उन्हे ढुंढ कर सजा दिलायी है. भाजपा नेता को अपने दल के अपराधियों के बारे में सोचना चाहिए, जो केंद्र सरकार की सह से अपना फन बढ़ा रहे हैं.
BREAKING NEWS
बिहार में है सुशासन, केंद्र में क्या हो रहा है बताये सुशील मोदी : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मेदी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में तो सुशासन का राज है. लेकिन, सुशील कुमार मोदी को बताना चाहिये कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंघिया और मध्य प्रदेश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement