30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित व एससी के साथ धोखा

पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो राज्य के दलित टोले में रंगीन टीवी लगाया जायेगा तथा पूर्व घोषित तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा को कार्यान्वित किया जायेगा. वे रविवार को अपने सरकारी आवास पर भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा सह महादलित मंच के पदाधिकारियों […]

पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो राज्य के दलित टोले में रंगीन टीवी लगाया जायेगा तथा पूर्व घोषित तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा को कार्यान्वित किया जायेगा.

वे रविवार को अपने सरकारी आवास पर भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा सह महादलित मंच के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद नीतीश कुमार महादलित और अनुसूचित जाति के साथ बदले की भावना से काम कर रहे हैं. महादलित और अनुसूचित जाति की पूर्व में घोषित सभी योजनाएं बंद कर दी गयी हैं.

उन्होंने अनुसूचित जाति और महादलित समाज की महिलाओं को मंच-मोरचा से सक्रिय रूप से जोड़ने का आह्वान किया और कहा कि राजद सरकार ने मुखिया और सरपंच के चुनाव में आरक्षण नहीं दिया, लेकिन वर्ष 2005 के चुनाव में एनडीए की सरकार बनी तो भाजपा के दबाव पर इस समाज के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी और सूबे में 1300 से अधिक मुखिया और सरपंच महादलित और अनुसूचित जाति वर्ग के बने यह क्रेडिट भाजपा को जाता है.
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू प्रसाद से दोस्ती गांठकर जिस तरीके से महादलित समाज के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित कर सीएम की कुरसी से हटाया, उससे यह समाज क्षुब्ध है. अपने प्रवक्ताओं के जरिये नीतीश कुमार ने मांझी के खिलाफ अनर्गल बातें कह कर संपूर्ण महादलित समाज का अपमान किया.
उन्होंने राज्य के विभिन्न भागों से आये पदाधिकारियों को टिप्स दिया कि सरकार विधानसभा चुनाव में विकास मित्र और टोला सेवकों का दुरुपयोग करेगी, इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची बना कर पार्टी मुख्यालय को भेजें. अध्यक्षता महादलित मंच के प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल राजवंशी ने की. संचालन मोरचा के महामंत्री कुंवर विजय पासवान ने किया इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम, महामंत्री रमेश चंद्र रत्न, सूर्या फाउंडेशन के चेयरमैन जय प्रकाश अग्रवाल, सांसद जनक चमार, पार्टी के सह संगठन मंत्री शिव नारायण जी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, विधायक शिवेश राम, विधायक श्यामदेव पासवान, पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ योगेंद्र पासवान, अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चंद्रा आदि उपस्थित थे.
हमें सेनानी के रूप में काम करना है : मंगल पांडेय
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि आप लोगों का उत्साह और समर्पण का भाव बताता है कि विधानसभा चुनाव में हमारी जीत तय है. हमें सेनानी के रूप में काम करना है. पांडेय ने कहा है कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में समाज के दस ऐसे लोगों का नाम चुने जो कमांडर की तरह काम संभालेंगे और ये दस लोग प्रत्येक दलित टोले में एक-एक प्रभारी का चयन करेंगे. हमें विधानसभा चुनाव को चुनौती के रूप में लेना है और मतदान कैसे भाजपा के पक्ष में हो, यह टोली को समझना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें